TRENDING TAGS :
Etah News: भाजपा जिला पंचायत सदस्य के दहेज में स्कॉर्पियो की मांग पूरी न होने पर नहीं आई बारात
Etah News: रमेश चंद्र ने बुधवार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह से उनके कार्यालय पहुंचकर बेटी की टूटी शादी और अतिरिक्त दहेज को लेकर शिकायत दर्ज कराई।
Etah News
Etah News: एटा उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना बागबाला क्षेत्र के ग्राम मानिकपुर निवासी रमेश चंद्र ने बुधवार सुबह 11:40 बजे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह से उनके कार्यालय पहुंचकर बेटी की टूटी शादी और अतिरिक्त दहेज को लेकर शिकायत दर्ज कराई।
पीड़िता के पिता रमेश चंद्र ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बेटी रूबी कठेरिया, जो वार्ड नंबर 30 से भाजपा की जिला पंचायत सदस्य हैं, कई शादी का रिश्ता मैने थाना अवागढ़ क्षेत्र के गांव खुशरई निवासी अंकित कुमार पुत्र भमरपाल से तय हुआ था। 3 दिसंबर 2024 को जिला पंचायत कार्यालय में बिचौलियों और परिजनों की मौजूदगी में शादी की गोद भराई की रस्म पूरी हुई थी। इसके बाद 15 दिसंबर को वधू पक्ष ने ₹5,00,000 रूपये लडके के पिता को नगद दिए थे।
शादी तय तथा शादी की तारीख फिक्स होने के बाद रूबी की बारात 14 फरवरी 2024 को आनी थी, लेकिन लड़के वालों ने स्कॉर्पियो कार की मांग कर दी। जब यह मांग पूरी नहीं हुई तो वे नियत तारीख को बारात लेकर नहीं आए और शादी टूट गई। इस घटना से आहत रमेश चंद्र ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।किंतु शादी के एक माह बाद भी जिला पंचायत सदस्य को न्याय नहीं मिल सका है।
पीड़ित रमेश ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की है समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी कोतवाली बागबाला में घटना की तैयारी दे दिए प्रभारी निरीक्षक अखिलेश दीक्षित का कहना है कि घटना की तहरीर प्राप्त हो गई है पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी।