×

Etah News: नागबाई गांव में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मायका पक्ष ने जताया संदेह

Etah News: थाना जलेसर क्षेत्र के ग्राम नागबाई में बीती रात 27 वर्षीय विवाहिता ने अपनी साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान खुशबू पत्नी टिंकू के रूप में हुई, जिनकी शादी वर्ष 2018 में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी।

Sunil Mishra
Published on: 10 Feb 2025 7:24 PM IST
Etah News: (Photo Social Media)
X

Etah News: (Photo Social Media)

Etah News: एटा के थाना जलेसर क्षेत्र के ग्राम नागबाई में बीती रात 27 वर्षीय विवाहिता ने अपनी साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान खुशबू पत्नी टिंकू के रूप में हुई, जिनकी शादी वर्ष 2018 में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी। इस हृदयविदारक घटना के बाद मृतिका के मायका पक्ष में शोक की लहर है, वहीं पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर कार्रवाई में जुटी है। प्रभारी निरीक्षक जलेसर सुधीर कुमार राघव से प्राप्त जानकारी के अनुसार, खुशबू मूल रूप से हसायन थाना क्षेत्र के अहिरन मोहल्ला, जनपद हाथरस की रहने वाली थीं। उनकी शादी छह साल पहले ग्राम नागबाई के टिंकू पुत्र धनपाल (उम्र 29 वर्ष) के साथ हुई थी। उनके दो छोटे बच्चे हैं-बेटी आराध्या (6 वर्ष) और बेटा अरब (3 वर्ष)।

यह घटना 9-10 फरवरी 2025 की रात की बताई जा रही है। परिजनों के अनुसार, खुशबू ने अपनी साड़ी का फंदा बनाकर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही मृतिका का मायका पक्ष भी मौके पर पहुंच गया। हालांकि, परिजनों ने आत्महत्या के कारणों को लेकर फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। मृतका के परिजनों ने उसकी मौत पर संदेह जताया है। उनका कहना है कि खुशबू की मौत के पीछे कोई गहरी वजह हो सकती है, जिसे पुलिस को गंभीरता से जांच करनी चाहिए। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

थाना जलेसर पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी एक हंसते-खेलते परिवार की खुशबू ने आत्महत्या जैसा कठोर कदम क्यों उठाया, यह सवाल अब भी बना हुआ है। क्या यह घरेलू कलह का नतीजा था, या फिर इसके पीछे कोई और वजह थी? इन सवालों के जवाब पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएंगे। फिलहाल, इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story