×

Etah News: विशनीपुर में भीषण आग: दो कीमती भैंसें जलीं, लाखों का नुकसान

Etah News: सूचना मिलते ही दमकल विभाग और कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग को बुझाया, लेकिन तब तक सब कुछ राख हो चुका था।

Sunil Mishra
Published on: 12 Feb 2025 8:54 PM IST
Etah News
X

Etah News

Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना जलेसर क्षेत्र में मंगलवार देर रात तहसील क्षेत्र के गांव विशनीपुर में भीषण आग लगने से भारी नुकसान हुआ। इस अग्निकांड में दो कीमती भैंसें जलकर मर गईं, जबकि घर का सारा सामान भी राख हो गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में पीड़ित परिवार को लगभग तीन लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।

आग लगते ही गांव में मची अफरातफरी

मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के गांव विशनीपुर निवासी सरवन सिंह यादव पुत्र तिलक सिंह यादव के घर मंगलवार रात करीब एक बजे अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही मिनटों में घर के अंदर रखा सारा सामान जलने लगा। परिजनों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटें बेकाबू हो गईं। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और बाल्टियों व मोटरों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

दमकल की मदद से आग बुझी, मगर सब कुछ जल गया

सूचना मिलते ही दमकल विभाग और कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग को बुझाया, लेकिन तब तक सब कुछ राख हो चुका था। इस हादसे में लगभग सवा दो लाख रुपये की दो भैंसें, भूसा की बुर्जी और अन्य घरेलू सामान जल गया।

पीड़ित परिवार सदमे में, आग का कारण अज्ञात

इस अग्निकांड के बाद सरवन सिंह का परिवार गहरे सदमे में है। घर की रोजी-रोटी चलाने वाली भैंसों की मौत से परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है।इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधीर राघव ने बताया कि आग काफी भीषण थी और बड़ी मशक्कत के बाद इसे काबू किया गया। हालांकि, अभी तक आग लगने का सही कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।प्रशासन ने पीड़ित परिवार को उचित सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story