×

Etah Mahotsav News: साउंड सिस्टम खराब होने से मिलिंद गाबा ने बीच में छोड़ा मंच

Etah Mahotsav News: राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी के तहत आयोजित "एटा महोत्सव" का पंजाबी नाइट शो 25 जनवरी को भारी अव्यवस्थाओं और तकनीकी खामियों के कारण चर्चा का विषय बन गया

Sunil Mishra
Published on: 26 Jan 2025 7:57 AM IST (Updated on: 26 Jan 2025 8:18 AM IST)
Etah News
X

Etah News (Photo Social Media)

Etah Mahotsav News: साउंड सिस्टम खराब होने से मिलिंद गाबा ने बीच में छोड़ा मंच, सात बजे प्रारंभ होने वाला कार्यक्रम दस बजे शुरू हुआ। राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी के तहत आयोजित "एटा महोत्सव" का पंजाबी नाइट शो 25 जनवरी को भारी अव्यवस्थाओं और तकनीकी खामियों के कारण चर्चा का विषय बन गया। मशहूर गायक मिलिंद गाबा को साउंड सिस्टम खराब होने के कारण अपनी प्रस्तुति बीच में ही रोकनी पड़ी।

घटना का विवरण

कार्यक्रम शाम 7 बजे शुरू होना था, लेकिन आयोजकों की लापरवाही और तकनीकी दिक्कतों के चलते यह 10 बजे शुरू हो पाया। बताया गया कि कार्यक्रम स्थल पर साउंड सिस्टम और मंच की व्यवस्था गायक के मानकों के अनुरूप नहीं थी। मिलिंद गाबा ने पहले कार्यक्रम करने से इनकार कर दिया। प्रशासन और आयोजकों के काफी प्रयासों के बाद साउंड सिस्टम बदला गया, लेकिन नया सिस्टम भी खराब गुणवत्ता का निकला। कार्यक्रम के दौरान 4-5 गाने गाने के बाद अचानक साउंड सिस्टम में आग लग गई, जिससे गायक को मंच छोड़ना पड़ा। यह घटना न केवल गायक के प्रशंसकों के लिए निराशाजनक रही, बल्कि आयोजन की व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए।

पंडाल में भीड़ और अव्यवस्था

कार्यक्रम स्थल छोटा होने के कारण भारी भीड़ जमा हो गई थी। दर्शकों की संख्या आयोजकों की उम्मीद से कहीं अधिक थी, जिससे अव्यवस्था हो गई। भीड़ के दबाव और सुरक्षा प्रबंधन की कमी ने स्थिति को और खराब कर दिया।

आयोजकों और दर्शकों की प्रतिक्रिया

आयोजकों ने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि साउंड सिस्टम में खराबी और अव्यवस्था के कारण कार्यक्रम बाधित हुआ। उन्होंने भविष्य में बेहतर प्रबंधन का वादा किया। दूसरी ओर, दर्शकों ने प्रशासन और आयोजकों की तैयारियों पर नाराजगी जताई। गायक की प्रस्तुति ने कुछ हद तक लोगों को संतुष्ट किया, लेकिन साउंड सिस्टम की खामी ने प्रशंसकों को निराश कर दिया।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story