×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Etah News : गुंडई रोडवेज चालक को जबरन बस रोककर लाठी डंडो से मारा, तोड़ी मशीन व बस के शीशे

Etah News : फर्रुखाबाद डिपो की बस जब अलीगंज चौराहे से नगला लड़सिया के पास पहुंची तो बाइक सवार 8-10 लोगों ने बस के आगे बाइक खड़ी कर बस को रुकवा लिया और बेडबोर्ड से मारकर शीशा तोड़ दिया और लात मारकर बस का दरवाजा खोल दिया।

Sunil Mishra
Published on: 25 Nov 2024 6:05 PM IST
Etah News : गुंडई रोडवेज चालक को जबरन बस रोककर लाठी डंडो से मारा,  तोड़ी मशीन व बस के शीशे
X

etah News (newstrack)

Etah News : उत्तर प्रदेश के एटा जिले की अलीगंज तहसील के अलीगंज थाना क्षेत्र में रास्ता न देने पर लोगों ने बाइकों से रोड जाम कर दिया और रोडवेज बस चालक व कंडक्टर की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। उक्त लोगों द्वारा की गई पिटाई में रोडवेज चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। आक्रोशित रोडवेज कर्मचारियों ने अलीगंज-एटा मार्ग स्थित गांव लड़सिया पर जाम लगा दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने करीब एक घंटे से लगे जाम को बड़ी मुश्किल से खुलवाया और घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार फर्रुखाबाद डिपो की बस दिल्ली जा रही थी कि कायमगंज के पास सादाबाद डिपो व फर्रुखाबाद डिपो के चालक-परिचालक के बीच रास्ता न देने को लेकर विवाद हो गया।

फर्रुखाबाद डिपो के चालक द्वारा समझाने के बाद सादाबाद डिपो का चालक नहीं माना और कहा कि बाद में देख लेंगे। फर्रुखाबाद डिपो की बस जब अलीगंज चौराहे से नगला लड़सिया के पास पहुंची तो बाइक सवार 8-10 लोगों ने बस के आगे बाइक खड़ी कर बस को रुकवा लिया और बेडबोर्ड से मारकर शीशा तोड़ दिया और लात मारकर बस का दरवाजा खोल दिया। चालक शिवम मिश्रा व कंडक्टर आनंद कुमार से अभद्रता करने लगे। चालक ने विरोध किया तो कंडक्टर को लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया और कंडक्टर आनंद कुमार की टिकट मशीन छीनकर तोड़ दी। इतना सब करने के बाद भी दबंगों को शांति नहीं मिली और उन्होंने रोडवेज बस का शीशा तोड़ दिया और गाली गलौज करते हुए वहां से भाग गए। रोडवेज बस का शीशा टूटने पर वह बस में बैठी सवारियों को लगा जिससे सवारियां घायल हो गईं। आक्रोशित रोडवेज कर्मचारियों ने अलीगंज एटा मार्ग पर जाम लगा दिया। करीब 1 घंटे तक जाम में एंबुलेंस समेत दर्जनों वाहन फंसे रहे। बस में बैठे एक व्यक्ति द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित रोडवेज कर्मचारियों को समझाकर जाम खुलवाया तथा घायल चालक शिवम मिश्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज में भर्ती कराया।

क्या कहना है सवारियों का

फर्रुखाबाद डिपो में बैठे यात्री सुरेश ने बताया कि कायमगंज पर एक सवारी उतरी थी इतने में सवारी चिल्लाकर बोली हम गिर गए चूड़ियां टूट गई है महिला उतर नहीं रही थी कनेक्टर ने बोला पास तो आओ तभी तो उतरे महिला उतरकर चली गई तभी एक गाड़ी साइड नहीं दे रही थी जिस पर चालक ने उनको समझाया था। गाड़ी सवारी लेकर निकल गई और आगे जाकर गाड़ी लगा दी इतने में 8-10 बाइक सवार आई और पास में ही दुकान से डंडा उठाकर बस के शीशे में दे मारा जिससे शीशा चकनाचूर होकर टूट गया और डंडा उठा बस के गेट में लात मारी जिससे दरवाजा खुल गया डंडा से कनेक्टर पर लगातार 10 मिनट तक वार करते रहे इतनी मार पहले कभी नहीं देखी पुलिस को भी इस तरीके से मरता नहीं देखा। यात्री सर्वेश ने बताया कि हम कायमगंज से चले थे यहां आने पर ड्राइवर ना बोल जल्दी से खिड़की बंद करो तब तक हमलावर हावी हो गए और मारपीट शुरू कर दी। फर्रुखाबाद डिपो के चालक घायल शिवम मिश्रा ने बताया कि सादाबाद डिपो की बस साइड नहीं दे रही थी तो कायमगंज पर अपनी गाड़ी रोक कर चालक को समझाया लेकिन वह नहीं माना और लड़ाई पर उतारू हो गया और बोला तुझे आगे देखेंगे।

साइड न मिलने के चलते गाड़ी पलटने से बाल बाल बच गई। उन्होंने अपने गांव के 10-15 लोगों को कॉल कर दिया जिन लोगों ने घेर कर मारपीट कर दी। कोतवाली प्रभारी अलीगंज निर्दोष सिंह सेंगर ने बताया कि कायमगंज से पहले ओवरटेकिंग करने पर सादाबाद डिपो और फर्रुखाबाद डिपो के चालकों में साइड न देने को लेकर विवाद हुआ था। सूचना मिली के कुछ लोगों द्वारा रोडवेज के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर रहे हैं सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचे घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया है अग्रिम कार्रवाई जारी है।



\
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story