×

Etah News: किशोरी को पीटा चिल्लाई तो बचाने आए मां बाप को पीटा, पुलिस ने लिख ली एनसीआर में शिकायत

Etah News: थाना सकरौली क्षेत्र के गांव बलिदापुर निवासी 14 वर्षीय पीड़िता सोनम द्वारा सीओ को सौंपे गए शिकायती पत्र में बताया गया है कि 12 नवंबर को रोजाना की तरह वह खेत पर बरसीम लेने गई थी।

Sunil Mishra
Published on: 19 Dec 2024 8:17 PM IST
Etah News: किशोरी को पीटा चिल्लाई तो बचाने आए मां बाप को पीटा, पुलिस ने लिख ली एनसीआर में शिकायत
X

किशोरी को पीटा चिल्लाई तो बचाने आए मां बाप को पीटा, पुलिस ने लिख ली एनसीआर में शिकायत (newstrack)

Etah News: जिले के जलेसर सर्किल क्षेत्र के गांव बलिदापुर में 12 नवंबर को 14 वर्षीय किशोरी के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ थाना पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने पर गुरुवार को पीड़िता व उसके परिजनों ने क्षेत्राधिकारी नितीश गर्ग को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। थाना सकरौली क्षेत्र के गांव बलिदापुर निवासी 14 वर्षीय पीड़िता सोनम द्वारा सीओ को सौंपे गए शिकायती पत्र में बताया गया है कि 12 नवंबर को रोजाना की तरह वह खेत पर बरसीम लेने गई थी।

इस दौरान उसी गांव के युवक अंशु पुत्र भोजराज सिंह ने उसे अकेला देखकर अभद्र टिप्पणी की। विरोध करने पर उसने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसने उसके कपड़े भी फाड़ दिए। चीख पुकार सुनकर जब पीड़िता के माता-पिता उसे बचाने आए तो अंशु व उसके परिजनों ने पीड़िता के माता-पिता के साथ भी मारपीट की। जिसमें वह भी घायल हो गए। जिसका स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल परीक्षण कराया गया। लेकिन सकरौली थाना पुलिस ने एनसीआर लिखकर मामले को बंद कर दिया है।

आरोपी द्वारा उसे लगातार धमकी दी जा रही है। जिससे उसका घर से निकलना मुश्किल हो गया है। सीओ जलेश्वर को सौंपे गए आवेदन में नाबालिग पीड़िता ने आरोपी अंशु व उसके परिवार के सदस्यों पिता भोजराज, भाई गौरव व सौरभ के विरुद्ध कई कार्रवाई की गुहार लगाई है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story