TRENDING TAGS :
Etah News: बदबू से सब हो गए परेशान तो पुलिस को दी सूचना, दरवाजा तोड़ा तो मिली पूर्व पालिका कर्मी बुजुर्ग महिला की लाश
Etah News: मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि शव के पास टीवी चल रही थी, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला की मौत कई दिन पहले हो चुकी थी।
Etah News (Image From Social Media)
Etah News: थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला सुंदरलाल स्ट्रीट में एक बुजुर्ग महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। यह शव घर की दूसरी मंजिल पर स्थित एक कमरे में था, जहां से तेज दुर्गंध आ रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि शव के पास टीवी चल रही थी, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला की मौत कई दिन पहले हो चुकी थी।
सूचना मिलते ही SHO अमित कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। मृतका की पहचान 56 वर्षीय किरण देवी के रूप में हुई, जो एटा नगर पालिका में सफाई कर्मचारी के पद से सेवानिवृत्त थीं। प्रारंभिक जांच में पुलिस को शव कई दिन पुराना लग रहा है, क्योंकि शरीर फूल चुका था और मुंह से खून निकल रहा था।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह स्वाभाविक मृत्यु है या इसमें कोई साजिश है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
पड़ोसियों ने दी जानकारी
स्थानीय लोगों के अनुसार, किरण देवी अकेले रहती थीं और उनका परिवार या रिश्तेदार उनसे ज्यादा संपर्क में नहीं रहते थे। मोहल्ले के कुछ लोगों ने बताया कि उन्होंने कई दिनों से किरण देवी को नहीं देखा था, और जब उनके घर से बदबू आने लगी, तो शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई।
हत्या, आत्महत्या या स्वाभाविक मृत्यु?
पुलिस का कहना है कि हत्या, आत्महत्या और स्वाभाविक मृत्यु—तीनों पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। उनके बैंक अकाउंट और कॉल डिटेल्स की भी जांच की जा रही है ताकि किसी संभावित संदेहास्पद गतिविधि का पता लगाया जा सके।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने शुरू कर दिए हैं, ताकि किसी संदिग्ध गतिविधि का सुराग मिल सके। इस मामले में अभी और जांच की जरूरत बताई जा रही है।