×

Etah News: एटा में मां बेटी के फांसी पर झूलने से मचा हड़कंप, आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं

Etah News: घटना की सूचना पर मृतका के मायके वाले मौके पर पहुंच गये वह भी चुप्पी साधे है। दोनों की एक साथ मौत पर कुछ नही बोल रहे।

Sunil Mishra
Published on: 13 Nov 2024 9:48 PM IST
Etah News
X

Etah News

Etah News: एटा जनपद के थाना कोतवाली निधौली कला क्षेत्र के ग्राम जमालपुर में आज संदिग्ध परिस्थतियों में मां बेटी ने घर के कमरे को अंदर से बंद कर पंखे के लिए लगे कुंडे में लटककर फांसी लगाकर जान दे दी। एक घर में दो मौतों से परिवार में हडकंप मच गया। पूरे घटना क्रम में अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका कि मां अपने गोद लिये बेटे के नाम जमीन करना चाहती थी, पर उसकी वेटी ने क्यों उसके साथ आत्म हत्या की? यह गुत्थी अब भी उलक्षी हुई है। आखिर पुलिस व परिजन क्या छिपाना चाहते हैं।

घटना क्रम के अनुसार जनपद के थाना निधौली कला क्षेत्र में ग्राम जमालपुर में आज रीना यादव पत्नी दयाशंकर उम्र करीब 34 वर्ष एवं उनकी पुत्री कुमारी डॉली यादव उम्र करीब 16 वर्ष निवासीगण ग्राम जमालपुर थाना निधौली कला ने आज समय करीब 10 बजे एक कमरे के अंदर दो पंखों के अलग अलग कुंडों में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। परिजनों के अनुसार रीना के कोई पुत्र नहीं है तो रीना अपने भाई हरिओम के पुत्र को अपने पास रखना चाहती थी एवं अपने हिस्से की जमीन अपने ससुर से अपने भाई के पुत्र के नाम कराने पर अडी थी।

किंतु पति दयाशंकर का कहना था कि जब जमीन मेरे नाम आ जाएगी तब कर देंगे। इसी बात पर पति पत्नी में विवाद चल रहा था। रीना की शादी वर्ष 2006 में हुई थी। घटना की सूचना पर मृतका के मायके वाले मौके पर पहुंच गये वह भी चुप्पी साधे है। दोनों की एक साथ मौत पर कुछ नही बोल रहे। घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना निधौली कला विनोद कुमार मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंच गये और दोनों मां बेटी के शवों का पंचनामा भर कर पोस्ट मार्टम के लिये भेजे गये हैं।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story