Etah News : पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में पकड़ा गया मुन्ना भाई, छोटे भाई के स्थान पर देने पहुंचा था परीक्षा

Etah News : प्रदेश के एटा जनपद में पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन की दूसरी पाली की परीक्षा में छोटे भाई की परीक्षा देते हुए बड़ा भाई एक परीक्षा केंद्र पर पकड़ा गया है।

Sunil Mishra
Published on: 25 Aug 2024 3:48 PM GMT
Etah News : पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में पकड़ा गया मुन्ना भाई, छोटे भाई के स्थान पर देने पहुंचा था परीक्षा
X

Etah News : प्रदेश के एटा जनपद में पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन की दूसरी पाली की परीक्षा में छोटे भाई की परीक्षा देते हुए बड़ा भाई एक परीक्षा केंद्र पर पकड़ा गया है, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया और कोतवाली नगर लाया गया है।

पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को निष्पक्ष एवं मुन्ना भाइयों से सुरक्षित करने के लिए प्रशासन ने पड़े पैमाने पर सुरक्षा की तैयारी की थी, जिसमें प्रत्येक केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट तक बनाकर तैनात किए गए थे, जिससे परीक्षा निष्पक्ष संपन्न हो सके। इसी क्रम में आज एटा के 11 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होने वाली इस परीक्षा की तैयारी का जायजा लेने अलीगढ़ मंडल के आईजी सलभ माथुर भी एटा पहुंचे और चल रही परीक्षाओं का केन्द्रों पर जाकर निरीक्षण किया, सीसीटीवी कैमरे तथा वहां के अधिकारियों, कर्मचारियों से जानकारी ली सुरक्षा व्यवस्था को भी चेक किया।

उन्होंने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण तथा नकल विहीन संपन्न हो इसके लिए प्रशासन ने बहुत एहतियात करते हैं। शासन के निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन किया गया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। कंट्रोल रूम से भी सभी केद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों पर विशेष नजर रखी जा रही है, जिससे परिंदा भी पर न मार सके। इस सभी व्यवस्थाओं के बावजूद एक मुन्ना भाई अपने भाई के नाम पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया, जिसने प्रशासन की तैयारियां की पोल खोल कर रख दी।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर राजेश कुमार चौहान ने बताया कि एटा के सर्वोदय इंटर कॉलेज सहावर मार्ग पर द्वितीय पाली की परीक्षा में अशोक पुत्र और औसान सिंह निवासी ग्राम बिजोरी थाना खैरगढ़ जनपद फिरोजाबाद को अपने भाई भानु प्रताप के स्थान पर परीक्षा देते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया अशोक अपने छोटे भाई भानु प्रताप के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। अभी तक किसी भी वरिष्ठ अधिकारी द्वारा कोई भी अधिकृत बयान न तो दिया गया है और न ही कोई विज्ञप्ति जारी की गई है।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story