TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Etah News: जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही, शासन ने लिया कड़ा एक्शन

Etah News: आईजीआरएस की शिकायतों के समय से फर्जी तरीके से निस्तारण करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों की लापरवाही शासन की जांच के दौरान पकड में आ गई

Sunil Mishraa
Published on: 9 Oct 2024 7:31 AM IST
Eatah News ( Pic- Newstrack)
X

Eatah News ( Pic- Newstrack)

Eatah News: एटा जनपद में आईजीआरएस की शिकायतों के समय से फर्जी तरीके से निस्तारण करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों की लापरवाही शासन की जांच के दौरान पकड में आ गई और बिना किसी जांच के शिकायत के निस्तारण करने वाले दो एडीओ पंचायत निलम्बित कर दिए व अधिशासी अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सक, जिलापूर्ति अधिकारी, सहित 19 अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि देकर दंडित किया गया है। जनशिकायतों के निस्तारण में घोर लापरवाही बरतने पर की गई कार्यवाही से ही अधिकारियों व कर्मचारियों में रोष व हड़कंप है।

शासन की फीडबैक पर जिलाधिकारी ने 21 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी कार्यालय से जारी विज्ञप्ति द्वारा दी गई कि आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नहीं किए जा रहे हैं। शासन स्तर से जनशिकायतों के निस्तारण की आख्या के परीक्षण में सफल अधिकतर दिये गये फीडबैक में असंतोषजनक निष्तारण पाए गए।

डीएम ने प्रेम रंजन द्वारा जनशिकायतों के निस्तारण में घोर लापरवाही बरतने पर एडीओ पंचायत शीतलपुर सतेन्द्र वर्मा, एडीओ पंचायत निधौलीकलां अहिवरन सिंह को निलंबित किया गया है, तो वहीं बीडीओ जैथरा मोहम्मद जाकिर, बीडीओ सकीट मो0 फैसल आलम, डीपीओ संजय कुमार सिंह, सीडीपीओ अवागढ़ संजीव कुमार, सीडीपीओ जलेसर ऊषा कश्यप, सीडीपीओ मारहरा संध्या रानी, सीडीपीओ शीतलपुर रामश्री यादव, सीडीपीओ अलीगंज मंजू कुमारी, सीडीपीओ जैथरा मधू रानी, पूर्ति निरीक्षक नगर क्षेत्र धारणा चौहान, पूर्ति निरीक्षण अलीगंज योगेन्द्र यादव, पूर्ति निरीक्षक जलेसर हरीश राज, अधिशासी अभियंता सिंचाई तुषार कांति राजन, एआर कॉपरेटिव सतीश कुमार, सीवीओ अनिल कुमार सिंह, आबकारी अधिकारी अनूप शर्मा, डीएसओ कमलेश गुप्ता, प्रभारी चिकित्साधिकारी अलीगंज सर्वेस कुमार, प्रभारी चिकित्साधिकारी जैथरा राहुल चतुर्वेदी को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है।आपको बताते चलें एटा जनपद में बीते काफी लंबे समय से आइजीआर शिकतों के निस्तारण में खेल चल रहा था जिनकी समय-समय पर आम जनमानस में शिकायत शासन से की गई थी शासन द्वारा लिये गये संज्ञान से हम जनमानस को समय से व सही न्याय मिल सकेगा।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story