TRENDING TAGS :
Etah News: भाजपा मंडल अध्यक्ष पद के लिए नामांकन, चाचा -भतीजा सहित सात ने भरा पर्चा
Etah News: नूंहखेडा मंडल में भाजपा के संगठनात्मक चुनावों के प्रथम चरण में रविवार को जलेसर विधानसभा क्षेत्र के जलेसर एवं नूहखेड़ा मंडल अध्यक्ष के लिए चुनाव अधिकारियों की अध्यक्षता में अलग अलग बैठकों का आयोजन किया गया।
Etah News: जनपद के थाना कोतवाली जलेसर क्षेत्र जलेसर मंडल व नूंहखेडा मंडल में भाजपा के संगठनात्मक चुनावों के प्रथम चरण में रविवार को जलेसर विधानसभा क्षेत्र के जलेसर एवं नूहखेड़ा मंडल अध्यक्ष के लिए चुनाव अधिकारियों की अध्यक्षता में अलग अलग बैठकों का आयोजन किया गया। जिसमें जलेसर मण्डल अध्यक्ष के लिए छह एवं नूहखेड़ा मण्डल अध्यक्ष के लिए चाचा-भतीजा सहित सात प्रत्याशियों द्वारा अपने अपने आवेदन पत्र निर्वाचन अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किये गये। भाजपा मण्डल अध्यक्षों का चयन भाजपा जिला मुख्यालय पर किया जायेगा।
वहीं जलेसर मण्डल अध्यक्ष के निर्वाचन हेतु नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में निर्वाचन अधिकारी निर्मल दंगल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में छह प्रत्याशियों द्वारा अपने-अपने नामांकन पत्र चुनाव अधिकारी को सौंपे गये।चुनाव अधिकारी निर्मल दंगल के अनुसार बैठक में राहुल मिश्रा, दिलीप वार्ष्णेय, कपिल गुप्ता, पवन पचौरी, जितेंद्र सिंह विरामपुर,विजय गौतम मिसौली ने अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किये गये। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मण्डल अध्यक्ष के चयन का अंतिम निर्णय भाजपा जिला मुख्यालय पर लिया जायेगा।
इस दौरान- रमेश पाल सिंह,प्रदीप शर्मा,शैलेश गौतम,अमित गुप्ता,सुधीर गौतम,कपिल गुप्ता, नीलम प्रजापति, मण्डल अध्यक्ष गौरव वार्ष्णेय सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।नूहखेड़ा में चाचा -भतीजा सहित सात ने की मण्डल अध्यक्ष की दावेदारी और निर्वाचन अधिकारी को आवेदन पत्र सौपे गये।कस्वा स्थित स्वामी दर्शनानन्द सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में भाजपा की चुनावी बैठक हुई। जिसमें मण्डल क्षेत्र के बूथों, सेक्टरो एवं मण्डल के संयोजकों, अध्यक्षो एवं पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मण्डल अध्यक्ष के लिए वर्तमान अध्यक्ष ओमप्रताप सिंह उर्फ बॉबी ठाकुर, मण्डल अध्यक्ष के भतीजे एवं भाकियू किसान के जिलाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह, मण्डल मंत्री अमित पण्डित, आशीष प्रताप सिंह आशू, डॉ रमेश राजपूत, योगेश प्रताप सिंह,सोनू ठाकुर द्वारा निर्वाचन अधिकारी पवेन्द्र सिंह पम्मी ठाकुर को अपने अपने आवेदन पत्र सौंपे गये।