×

Etah News: श्मशानघाट की भूमि पर कब्जा, दबंग व ग्रामीण आमने-सामने

Etah News: एटा जनपद के थाना रिजोर क्षेत्र के ग्राम निधौली खुर्द में श्मशान की भूमि पर अतिक्रमण कर अंतिम संस्कार न करने देने को लेकर चल रहे एक विवाद में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही को लेकर ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ भारी गुस्सा व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने श्मशान की भूमि को दबंग से कब्जा मुक्त कराने को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है।

Sunil Mishra
Published on: 5 July 2023 11:40 PM IST
Etah News: श्मशानघाट की भूमि पर कब्जा, दबंग व ग्रामीण आमने-सामने
X
श्मशानघाट की भूमि पर कब्जा, दबंग व ग्रामीण आमने-सामने : Photo- Newstrack

Etah News: एटा जनपद के थाना रिजोर क्षेत्र के ग्राम निधौली खुर्द में श्मशान की भूमि पर अतिक्रमण कर अंतिम संस्कार न करने देने को लेकर चल रहे एक विवाद में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही को लेकर ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ भारी गुस्सा व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने श्मशान की भूमि को दबंग से कब्जा मुक्त कराने को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है।

दबंग द्वारा निशानों को नष्ट करने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप

मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद प्रशासन द्वारा कराई गई श्मशान की भूमि की नापतोल के निशानों को दबंग द्वारा पुलिस से सांठगांठ कर नष्ट करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। दबंग द्वारा निशानों को नष्ट करने व शिकायत पर पुलिस के कार्यवाही न करने पर शिकायतकर्ताओं ने पुलिस पर पैसे लेकर कार्यवाही न करने का आरोप भी लगाया है।

जिला अधिकारी एटा अंकित कुमार अग्रवाल को ज्ञापन देने आए प्रेमपाल सिंह ने बताया कि हमारे गांव निधौली खुर्द में जीएस की भूमि पर पिछले 100 वर्षों से अधिक समय से हमारे समाज हमारे परिवार के मृतकों का अंतिम संस्कार किया जाता रहा है।

मैं भी 70 वर्ष का हो गया, मेरे सामने छोटे से इसी स्थान पर हमारे सभी बुजुर्गों का अंतिम संस्कार किया गया, किंतु अभी कुछ वर्षों से सुरेश चंद्र शाक्य जो गांधी स्मारक एटा में लेक्चरर हैं द्वारा उक्त श्मशान जीएस की भूमि अपने खेतों में मिला ली गई क्योंकि उक्त भूमि सड़क किनारे होने के कारण काफी कीमती है, जिसको लेकर सुरेश किसी को भी उक्त भूमि पर अंतिम संस्कार नहीं करने दे रहे। 6 मार्च को शव जलाने आने पर सुखबीर पुत्र कुंवर लाल उम्र 51 वर्ष का अंतिम संस्कार करने ग्रामीण व परिजन आये तो महिलायें व अन्य लोग विरोध करने सामने आ गये और जबरन धक्कामुक्की कर दबंगई से उनके द्वारा अंतिम संस्कार नहीं करने दिया। साथ आये लोगों से अभद्रता की गई।

जबरन श्मशानघाट की भूमि पर कब्जा

ग्राम निधौली खुर्द निवासी नागेंद्र सिंह ने बताया कि जबरन श्मशानघाट की भूमि पर कब्जा करने तथा अंतिम संस्कार न करने देने की शिकायत हमारे द्वारा आइजीआरएस पर की गई थी तथा एडीएम को भी लिखित रूप से दी गई शिकायत के बाद लेखपाल कानूनगो द्वारा उक्त जीएस की भूमि जिसका गाटा संख्या 1643 में 95 ईयर है जो ग्राम समाज की भूमि है को नाप कर लेखपाल द्वारा निशान लगा दिये गये और हम लोगों से उन्होंने कह दिया कि आप उक्त भूमि को श्मशान के प्रयोग में ले सकते हैं। उनके द्वारा लगाए गए निशानों को बीते दिन नीरज सुरेश तथा गंगा सहाय आदि द्वारा जबरन गडे़ डन्डों को उखाड़ कर हटा दिया गया।

जब हम लोगों ने इसका विरोध किया और घटना की सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी गई तो उनके द्वारा दोनों पक्षों को समझा बुझा कर मनाकर दिया गया। उसके बाद सुरेश ने पुलिस चैकी इंचार्ज धीरेंद्र तोमर से सांठगांठ करके हम लोगों को. वह शिकायत लिखने की कहकर गांव से चैकी ले गये और हमारे 28 लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली। चैकी इंचार्ज द्वारा हमारे द्वारा दी जा रही शिकायत नहीं ली गई तथा अपने आप लिखकर जबरन दूसरे पक्ष से मिलकर, हमारे खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की गई है, जो गलत है।

जिसकी शिकायत हमारे द्वारा आज जिलाधिकारी एटा से की गई है। थाना रिजोर मैं तैनात सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि इस्पेक्टर अभी डीआईजी की मीटिंग में हैं तथा ग्रामीणों के खिलाफ अभी 107/16 की कार्यवाही की गई है। शेष जानकारी थानाध्यक्ष देंगे। वहीं समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण एटा दौरे पर आये डीआईजी मुकेश माथुर से मिलने के लिये प्रयासरत थे।

Sunil Mishra

Sunil Mishra

Next Story