×

Etah News: हडडी के ऑपरेशन के दौरान वृद्ध की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

Etah News : मृतक के भतीजे नवनीत कुमार ने बताया कि उनके फूफाजी का एक्सीडेंट आज हो गया था, जिसमें उनके पैर की हड्डी टूट गई थी। उपचार के लिए वे डॉक्टर मुकेश परमार के क्लीनिक पहुंचे।

Sunil Mishra
Published on: 1 April 2025 11:04 PM IST
Etah News
X

old man going to Bhole Baba satsang died during treatment (Photo: Social Media)

Etah News: एटा उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मौहल्ला अरुणानगर स्थित अभ्युदय हॉस्पिटल में वृद्ध की ऑपरेशन थिएटर में ऑपरेशन करते समय मौत घटनाक्रम के अनुसार पटियाली के पास भोले बाबा के सत्संग में जाते समय सड़क दुर्घटना का शिकार हुए एक वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही और एनेस्थीसिया की ओवरडोज देने का आरोप लगाया है।

कैसे हुआ हादसा

मृतक के भतीजे नवनीत कुमार ने बताया कि उनके फूफाजी का एक्सीडेंट आज हो गया था, जिसमें उनके पैर की हड्डी टूट गई थी। उपचार के लिए वे डॉक्टर मुकेश परमार के क्लीनिक पहुंचे, जहां डॉक्टर मुकेश परमार ने मरीज का ऑपरेशन होने की बात कही जिसके लिए वह उन्हें आप्रेशन थिएटर में ले गए , लेकिन कुछ ही समय बाद वापस ले आए। इस दौरान मरीज की मौत हो गई, जबकि वह ऑपरेशन थिएटर में जाते समय पूरी तरह होश में थे। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने एनेस्थीसिया की अधिक मात्रा देने से उनकी जान ले ली।

परिजनों ने लगाया यह आरोप

परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि डॉक्टर ने अपने ही मेडिकल स्टोर से 50 का इंजेक्शन 350 में बेचा और ऑपरेशन के नाम पर पहले ही 50,000 जमा करा लिए थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि अगर परिजन तहरीर देते हैं, तो शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा और रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story