×

Etah News: कैलाश मंदिर में डाक कांवड़ चढ़ाने से रोके जाने पर आक्रोश, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

Etah News: कैलाश मंदिर पर तैनात दरोगा सुरेंद्र सिंह द्वारा डाक कांवड़ चढ़ाने आए भक्तों को मंदिर में प्रवेश करने से रोकने की खबर सामने आई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुलिसकर्मी ने शिव भक्तों से अभद्रता की और उन्हें अंदर जाने से मना कर दिया।

Sunil Mishra
Published on: 26 Feb 2025 9:22 AM IST
Etah News:
X

Etah News: Dak Kanwar Rokne par Bawal (Image From Social Media)

Etah News: सावन के पवित्र महीने में शिव भक्तों की भारी भीड़ उत्तर प्रदेश के एटा जिले के प्राचीन और ऐतिहासिक कैलाश मंदिर में उमड़ी। हर साल की तरह इस बार भी हजारों कांवड़िए और श्रद्धालु भगवान शिव का जलाभिषेक करने पहुंचे। मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात किया। लेकिन इस बीच कैलाश मंदिर में डाक कांवड़ चढ़ाने आए भक्तों को पुलिस द्वारा रोकने का मामला सामने आया, जिससे भक्तों में भारी आक्रोश फैल गया।

दरोगा ने रोका डाक कांवड़, श्रद्धालुओं से हुई बहस

कैलाश मंदिर पर तैनात दरोगा सुरेंद्र सिंह द्वारा डाक कांवड़ चढ़ाने आए भक्तों को मंदिर में प्रवेश करने से रोकने की खबर सामने आई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुलिसकर्मी ने शिव भक्तों से अभद्रता की और उन्हें अंदर जाने से मना कर दिया। इस दौरान भक्तों और पुलिस के बीच तीखी बहस भी हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कई श्रद्धालु बिना कांवड़ चढ़ाए ही लौटने को मजबूर हो गए, जिससे मंदिर परिसर में प्रशासन के खिलाफ नाराजगी देखी गई।

शिव भक्तों में आक्रोश, पुलिस पर अभद्रता का आरोप

मंदिर पहुंचे श्रद्धालु प्रमोद कुमार ने बताया कि कैलाश मंदिर एटा का प्रमुख शिवालय है, जहां हर साल लाखों की संख्या में भक्त जलाभिषेक करने आते हैं। लेकिन पुलिस की बदइंतजामी और दुर्व्यवहार के कारण भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस सुरक्षा की जगह श्रद्धालुओं से अभद्रता कर रही है और व्यवस्था संभालने में नाकाम साबित हो रही है।

प्रशासन की सख्ती, लापरवाह पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई

इस पूरे मामले को लेकर एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ने कैलाश मंदिर का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने सभी पुलिसकर्मियों को भक्तों के साथ अच्छा व्यवहार करने और जलाभिषेक में किसी प्रकार की बाधा न डालने के निर्देश दिए। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अगर कोई भी पुलिसकर्मी लापरवाही करता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

तीन प्रमुख शिवालयों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

एटा जिले में तीन प्रमुख शिव मंदिर – थाना कोतवाली नगर क्षेत्र का प्राचीन कैलाश मंदिर, थाना बागवाला क्षेत्र का परसोन स्थित शिव मंदिर और जलेसर थाना क्षेत्र का पटना पक्षी विहार स्थित इच्छेश्वर महादेव मंदिर – सावन में भक्तों से भरे रहते हैं। प्रशासन ने मंदिरों की सुरक्षा एवं व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष मार्ग भी बनाए हैं। लेकिन कुछ पुलिसकर्मियों की मनमानी के कारण भक्तों को परेशानी उठानी पड़ रही है, जिससे पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।अब देखना होगा कि इस मामले में पुलिस प्रशासन कितनी सख्त कार्रवाई करता है और आने वाले दिनों में शिव भक्तों को कितनी सुविधा मिलती है।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story