×

Etah News: एटा पुलिस का बहुचर्चित कारनामा, 20–20 अवैध शराब की बोतलों के साथ तस्करों की गिरफ्तारी

Etah News: एटा पुलिस द्वारा अवैध शराब की बिक्री करने वाले तस्करों पर लगाम लगाने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत थाना बागवाला क्षेत्र में पुलिस ने दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

Sunil Mishra
Published on: 30 Dec 2024 12:22 PM IST
Etah News: एटा पुलिस का बहुचर्चित कारनामा, 20–20 अवैध शराब की बोतलों के साथ तस्करों की गिरफ्तारी
X

Etah News: एटा पुलिस अवैध शराब और तस्करों पर नकेल कसने की कोशिश कर रही है। थाना बागवाला और थाना अलीगंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से 20–20 अवैध देशी शराब के पव्वे बरामद किए है। एटा पुलिस की दिन रात जोरदार मेहनत के बाद हासिल हुई यह सफलता जनपद में चर्चा का विषय बनी हुई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में एटा पुलिस द्वारा अवैध शराब की बिक्री करने वाले तस्करों पर लगाम लगाने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत थाना बागवाला क्षेत्र में पुलिस ने अभियुक्त प्रवेश पुत्र इन्द्रसिंह निवासी जीसुखपुर को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 20 पव्वे , अवैध देशी शराब बरामद हुई। इसी प्रकार, थाना अलीगंज क्षेत्र में पुलिस ने अभियुक्त विनोद उर्फ पप्पू पुत्र रमेश चंद्र निवासी कांशीराम कॉलोनी को पकड़ा। उसके पास से भी 20 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद की गई।

धारा 60 के तहत मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई

दोनों अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित थानों में आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

गौर तलब है कि इससे पूर्व भी एटा पुलिस शराब को लेकर चर्चा में आई थी जब लाखों की देसी शराब थाने से चूहे पी गए थे, इस समाचार ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी। साथ ही समय-समय पर एटा जनपद में शराब के ठेकों के समय से ज्यादा खुलने व अन्य अनियमिताओं के वीडियो भी सामने आए , वीडियो वायरल होने के बाद भी कोई खास कार्यवाही नहीं हुई। सवाल है कि शहर के मुख्य मार्ग मंदिरों व स्कूलों के पास भी बेलगाम शराबी बोतलें खोलते नजर आ जाते हैं, लेकिन इन पर कब एटा पुलिस का ध्यान जाएगा?



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story