×

Eta News: एटा में पुलिस भर्ती परीक्षा में चैकिंग के दौरान पकड़े गए दो मुन्ना भाई, गिरफ्तार कर भेजे गए जेल

Eta News: एटा जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा की प्रथम पाली की परीक्षा में दो अलग-अलग विद्यालयों में आज फिर दो फर्जी छात्र मुन्ना भाई परीक्षा देते हुए रंगे हाथ पकड़े गए हैं । अब तक तीन लोग पकड़े जा चुके हैं।

Sunil Mishra
Published on: 30 Aug 2024 7:04 PM IST
Two Munna Bhais were caught during checking in police recruitment exam in Etah, arrested and sent to jail
X

एटा में पुलिस भर्ती परीक्षा में चैकिंग के दौरान पकड़े गए दो मुन्ना भाई, गिरफ्तार कर भेजे गए जेल: Photo- Newstrack

Eta News: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद मुख्यालय पर आज 11 अलग अलग स्थानों पर संपन्न हो रही पुलिस भर्ती परीक्षा की प्रथम पाली की परीक्षा में दो अलग-अलग विद्यालयों में आज फिर दो फर्जी छात्र मुन्ना भाई परीक्षा देते हुए रंगे हाथ पकड़े गए हैं । आपको बताते चलें कि इससे कुछ दिन पूर्व भी एक फर्जी छात्र छोटे भाई के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा गया था।

पुलिस भर्ती परीक्षा में दो मुन्ना भाई पकड़े गए

अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुशवाहा ने बताया कि आज पुलिस भर्ती परीक्षा की प्रथम पाली की सम्पन्न हो रही परीक्षा में भाई की जगह परीक्षा दे रहे तथा फर्जी दस्तावेज तैयार करके परीक्षा देने वाले दो मुन्ना भाई कोतवाली नगर क्षेत्र में परीक्षा सैंटर पर वायोमेटि्क में नाम के जांच के दौरान पकड़े गए हैं। जिसमें एक मुन्ना भाई थाना कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एटा में आरक्षी की आयोजित होने वाली प्रथम पाली की परीक्षा में अतुल भदोरिया नामक युवक अपने भाई नितिन भदोरिया पुत्र सुनील सिंह भदोरिया निवासी ग्राम पूरे भदोरिया थाना खेड़ा राठौर जनपद आगरा की जगह परीक्षा देते हुए चेकिंग के दौरान पकड़ा गया है।

उन्होंने बताया जब अतुल भदोरिया के पास मौजूद प्रमाण पत्र को बायोमेट्रिक से मैच किया गया तो नाम मैच न होने पर उसके खिलाफ कोतवाली नगर में एफ आई आर दर्ज कराके उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

वही आज प्रथम पाली में ही थाना कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित जवाहरलाल नेहरू डिग्री कॉलेज एटा में अमित कुमार पुत्र किशन लाल निवासी नगला गोकुल चंद्रावर जनपद फिरोजाबाद नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार कर परीक्षा देने आये जब बायोमेट्रिक में नाम मैच न होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जांच से पता चला कि उक्त अमित के स्थान पर उसका भाई अजय परीक्षा देने आया था ।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर राजेश चौहान ने बताया सेंटर सुपरिडेंट की तहरीर पर कोतवाली नगर पर धारा 319 (2),318 (4),338, 340 (2) बीएन एस 3,10 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम बनाम अतुल व नितिन उपरोक्त पंजीकृत किया गया है वही इन्हीं धाराओं मेंअमित व अजय पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने दोनों मुन्ना भाई कोई गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

जिले में अबतक तीन मुन्ना भाई पकड़े गए

आपको बताते चलें कि अभी 25 अगस्त्य को संपन्न हुई पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान द्वितीय पाली में एटा के सर्वोदय इंटर कॉलेज में अशोक पुत्र औसान सिंह निवासी बिजौरी थाना खैरगढ जनपद फिरोजाबाद को पकड़ा गया था । यह अपने छौटे भाई भानु प्रताप के स्थान पर परीक्षा दे रहा था।

यानि पूर्व में भी जनपद फिरोजाबाद का मुन्ना भाई परीक्षा देने आया और पकड़ा गया उससे सबक न लेने के बाद एक और मुन्ना भाई वही से आ गया और वह भी पकड़ लिया गया। जिससे प्रशासन ने तो सबक लिया और वह एक्टिव हो गये किंतु मुन्ना भाई ने हल्के में लिया और वह भी पकडे़ गये। पुलिस ने दोनों को मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story