Etah News: प्रशासन और पुलिस की कड़ी कार्रवाई: सोरा फैक्ट्री पर सीज, बनासकांठा पटाखा हादसे की छाया

Etah News: इस कार्रवाई का असर जलेसर TTZ क्षेत्र में स्थित अन्य सोडा फैक्ट्री में भी देखने को मिला, जहां अन्य फैक्ट्री मालिकों में कार्यवाही को लेकर हड़कंप मच गया।

Sunil Mishra
Published on: 12 April 2025 6:36 PM IST
Police seize Sora factory in Banaskantha firecracker incident
X

बनासकांठा पटाखा हादसा में पुलिस ने सोरा फैक्ट्री को किया सीज (Photo- Social Media)

Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के जलेसर थाना क्षेत्र के जलेसर तहसील में आज जिला प्रशासन ने कस्बा जलेसर में स्थित राधा किशन फकीर चन्द सोरा फैक्ट्री पर जबरदस्त कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री के गोदाम में रखे माल को सीज कर लिया गया। जलेसर कस्बे के हाथरस बस स्टैंड के सामने स्थित इस फैक्ट्री में एटा ADM प्रशासन सत्यप्रकाश, ASP राजकुमार सिंह, जलेसर SDM भावना विमल समेत जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। प्रशासनिक कर्मियों ने JCB के सहयोग से फैक्ट्री में बनी भट्टियों चिमनियों को ध्वस्त करते हुए गोदाम के माल पर भी कड़ी नजर रखी।

सोरा फैक्ट्री पर की गई कार्रवाई

इस कार्रवाई का असर जलेसर TTZ क्षेत्र में स्थित अन्य सोडा फैक्ट्री में भी देखने को मिला, जहां अन्य फैक्ट्री मालिकों में कार्यवाही को लेकर हड़कंप मच गया। जलेसर कोतवाली क्षेत्र के सादाबाद मार्ग पर स्थित राधा किशन फकीर चन्द सोरा फैक्ट्री पर की गई इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि प्रशासन क्षेत्र में विस्फोटक सामग्री और उससे जुड़े लेन-देन पर कड़ी निगरानी रख रहा है।

ब्लास्ट में 22 लोगों की मौत

आपको बताते चलें तीन दिन पूर्व गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से हुए ब्लास्ट में 22 लोगों की मौत हो चुकी थी। उसी हादसे के संबंध में गुजरात पुलिस ने जलेसर की शोरा फैक्ट्री के मालिक अमित अग्रवाल से पूछताछ की थी। जांच में यह सामने आया कि पटाखा फैक्ट्री में इस्तेमाल होने वाला शोरा, इसी फैक्ट्री से आपूर्ति किया जाता है। इसके भुगतान और आपूर्ति से जुड़े कागजी कार्यवाही पर भी गहन जांच जारी है।

दोनों घटनाओं से ये स्पष्ट हो जाता है कि विस्फोटक सामग्रियों के सुरक्षित भंडारण एवं लेन-देन को लेकर प्रशासन एवं पुलिस ने अपनी चौकसी बढ़ा दी है। इस तरह की कार्रवाई से न केवल कानून व्यवस्था में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है, बल्कि आसपास के अन्य उद्योगों को भी कड़ी निगरानी में लेने का संकेत दिया गया है। प्रशासन के इस कदम से जनसुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ साथ क्षेत्र में रह रहे अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने का प्रयास जारी है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story