×

Etah News: एटा में किसानों को मौत की ओर धकेलने वाले कौन? खुलेआम बिक रहा नकली मक्का बीज जिम्मेदार मौन

Etah News: थाना जलेसर कस्वा क्षेत्र के नगर में खुलेआम नकली खाद एवं बीजों की बिक्री थमने का नाम नही ले रही है। लगातार घाटे कीओर बढ रहे किसान इन नकली बीज माफियाओं के कारण नकली बीज खरीदने को मजबूर हैं

Sunil Mishra
Published on: 14 Feb 2025 9:23 PM IST
Etah News
X

Etah News ( Pic- Social- Media)

Etah News:एटा उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना जलेसर कस्वा क्षेत्र के नगर में खुलेआम नकली खाद एवं बीजों की बिक्री थमने का नाम नही ले रही है। लगातार घाटे कीओर बढ रहे किसान इन नकली बीज माफियाओं के कारण महगाई नकली बीज खरीदने को मजबूर हैं और भारी लागात के बाद पैदावार न होने पर आत्म हत्या को मजबूर इसीक्रम में आज

गुरुवार की शाम जलेसर नगर स्थित एक खाद की दुकान से दर्जनभर मक्का के नकली बीज के पैकेट पकड़े गये। मक्का के बीज की निर्माता कंपनी के अधिकारियों की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस द्वारा नकली बीज के साथ विक्रेता को भी हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है।

नोएडा के ट्रू बड्डी कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सहायक प्रबन्धक प्रेम शर्मा ने बताया कि ब्रायर क्राप सांइस लिमिटेड को जलेसर कस्बे में कंपनी का डिकाब्ट 9108 मक्के का बीज ट्रेड मार्क कॉपी कर चोरी से नकली मक्के का बीज चोरी से बेचे जाने की सूचना काफी समय से मिल रही थी। सूचना के आधार पर 13 फरवरी 2025 को समय लगभग 3 बजे कंपनी के सीनियर एसोसिएटमंयक जोशी के साथ आकर थाना प्रभारी को सूचना दी गयी। तथा पुलिस को साथ लेकर नगर के बड़े मियां दरगाह रोड स्थित खाद-बीज की दुकान आदर्श बीज भण्डार गिहारा वस्ती पर जाकर दुकान पर जाकर संचालक सोहिल कुमार की मौजूदगी में जाँच की गई तो। उपरोक्त दुकान में 12 पैकेट डिकाल्प मक्का के बीज के मिले। जिनका वजन साढ़े चार किग्रा प्रति पैकेट है। जिनके QR CODE के नीचे सीरियल नम्बर 9134927396686383 सभी पैकेट पर एक समानता से लिखा हुआ है। जो कि हमारे ब्राण्ड को कापी किया गया है।और धोखाधड़ी कर बेचा जा रहा है। जबकि हमारे ब्राण्ड डिकाल्ब के नीचे सीरियल नम्बर सभी पैकेट पर अलग अलग होता है। पुलिस की सहायता से दुकान आदर्श खाद बीज भण्डार पर बरामद 12 पैकेट एंव दुकान संचालक साहिल कुमार को थाना लाया गया। कंपनी के सहायक प्रबंधक प्रेम शर्मा की तहरीर पर कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी दुकान संचालक के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया है।

वही आपको बताते चले जिला मुख्यालय स्थित गांधी मार्केट में 5 दिन पूर्व भी एक दुकान पर किसान को नकली मक्का का बीज पकडा गया किसान ने दुकानदार व कंपनी वालों से शिकायत की गई किंतु दुकानदार ने किसान को अधिक पैसा देकर समझौता कर लिया और एफ आईआर होते होते रह गयीलगातार किसानों की नकली बीज बिक्री किये जाने की शिकायत के बाद भी प्रशासन तथा विभाग द्वारा कार्यवाही न करने से ऐसा लगता है जैसे प्रशासन द्वारा मिली भगत कर निजी लाभ के चलते किसानों को बर्बाद किया जा रहा है।अखिल भारतीय जनहित किसान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने प्रशासन को चेतावनी दी है अगर जिले में तथा पूरे प्रदेश में कहीं भी किसानों का नकली बीज बिक्री होते पाया गया तो उसके लिए जिम्मेदारों के विरुद्ध किसान संघ पूरे प्रदेश में आंदोलन करने को मजबूर होगा।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story