×

Etah News: एटा में भीषण हादसा, ट्रैक्टर ने चार मजदूरों को कुचला, तीन की मौत, एक गंभीर

Etah News: हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि ये सभी मजदूर थे और रोजी-रोटी कमाकर घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।

Sunil Mishra
Published on: 24 Feb 2025 10:49 PM IST
Etah News: एटा में भीषण हादसा, ट्रैक्टर ने चार मजदूरों को कुचला, तीन की मौत, एक गंभीर
X

Chandauli News

Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना नयागांव, क्षेत्र के तमरौरा मोड़ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार मजदूरों को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचल दिया। इस हादसे में तीन गरीब मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसका उपचार किया जा रहा है।

उक्त घटना सोमवार देर शाम की बताई जा रही है, जब मजदूर दिन भर की मेहनत के बाद घर लौट रहे थे। तभी अचानक एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सड़क किनारे पैदल जा रहे मजदूरों को रौंद दिया। राहगीरों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीन मजदूरों को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल एक मजदूर को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया।

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान आशु (पुत्र शिवराम, उम्र 17 वर्ष), गुलशन (पुत्र रूकमपाल, उम्र 18 वर्ष) और गीतम (पुत्र मैकुलाल, उम्र 26 वर्ष, निवासी रजुपुरा) के रूप में हुई है। वहीं, गंभीर रूप से घायल मजदूर की पहचान श्रीकृष्ण (पुत्र उदय सिंह, उम्र 26 वर्ष) के रूप में हुई है, जिनका इलाज जारी है।

हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि ये सभी मजदूर थे और रोजी-रोटी कमाकर घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।नयागांव थाना प्रभारी रितेश कुमार ठाकुर ने बताया कि ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुटी हुई है।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story