×

Etah News: एटा महोत्सव में "मुकाबला ए कव्वाली का आगाज", फैजान अजमेरी व जारा डिस्को के बीच जबरदस्त मुकाबला

Etah News: कार्यक्रम में देश के प्रसिद्ध कव्वाल फैजान अजमेरी एवं दिल्ली से आई जारा, डिस्को के बीच भव्य मुकाबला रहा। मुकाबला इतना आकर्षण था की इस कड़कड़ाती ठंड में भी लोग मुकाबला ए कव्वाली का आनंद लेते रहे।

Sunil Mishra
Published on: 25 Jan 2024 7:37 PM IST
Etah News
X

Etah News (Pic:Newstrack)

Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद मुख्यालय स्थित राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी (एटा महोत्सव) के भव्य पंडाल में अखिल भारतीय मुकाबला ए कव्वाली का आयोजन हुआ। जिसमें भारी संख्या में महिला, पुरुष, बच्चे, बुजुर्ग युवाओं ने इस कड़कड़ाती ठंड में और घने कोहरे में भी प्रातः 3 बजे तक पंडाल में बैठकर मुकाबला ए कव्वाली का आनंद लिया। प्रदर्शनी के भव्य पंडाल में मुकाबला ए कव्वाली का शुभारम्भ एसडीएम सदर भावना विमल, समाज सेवी शराफत हुसैन काले, संयुक्त प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनील मिश्रा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर तथा शमा रोशन कर किया गया।

कार्यक्रम के आयोजक, एफ एच ग्रुप के वाइस चेयरमैन रिजवान परवेज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रातः तक मौजूद रहे। कार्यक्रम के संयोजक मोहसिन मलिक पत्रकार सह संयोजक साहिल मोहसिन ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथि गणों तथा मुख्य अतिथि का बुके भेंट कर तथा शाल उड़ाकर एवं माला पहनकर स्वागत किया। कार्यक्रम में आई सभी पत्रकार साथियों को फूल माला पहनकर शाल उड़ाकर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में देश के प्रसिद्ध कव्वाल फैजान अजमेरी एवं दिल्ली से आई जारा, डिस्को के बीच भव्य मुकाबला रहा। मुकाबला इतना आकर्षण था की इस कड़कड़ाती ठंड में भी लोग मुकाबला ए कव्वाली का आनंद लेते रहे। कव्वाली में फैजान अजमेरी का मुख्य आकर्षण मुंह से घुंघरू की आवाज निकाल कर वहां मौजूद लोगों का मन मोह लिया। वहीं तुझे अपनी दुल्हन बना के रहूंगा तथा तिरंगा भारत की शान है, कव्वाली को भी लोगों ने काफी सराहा। दिल्ली की प्रसिद्ध कव्वाल जारा डिस्को के गजलों की सराहना की, उनकी भारत का तिरंगा न झुका है और न झुकेगा कव्वाली पर पंडाल तालिया से गूंज उठा।

कार्यक्रम में एफएस मेडिकल कॉलेज के वाइस चेयरमैन रिजवान परवेज एटा सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड कार्यक्रम के संरक्षक सुनील मिश्रा, समाज सेवी ज़हीर अहमद, अपना ग्रुप के चैयरमैन कफील अहमद पत्रकार प्रमोद लोधी नितेश यादव आदि रात्रि तक कार्यक्रम का आनंद लेते रहे अखिल भारतीय मुकाबला ए कव्वाली में हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष पहुचे और देर रात तक मौजूद रहे।

कार्यक्रम में महिला नेत्री नूरी अदीबा पूर्व प्रत्याशी नगर पालिका अध्यक्ष गुंजन मिश्रा पूर्व प्रत्याशी नगर पालिका अध्यक्ष शाइस्ता सभासद वार्ड नंबर 5 मौजूद रही। मुकाबला ए कव्वाली में प्रोग्राम में एडवोकेट राहुल गुप्ता, एडवोकेट वरुण जौहरी, एडवोकेट हाशिम राजा, राकेश भदोरिया पत्रकार, देवेश पाल सिंह पत्रकार आदि लोग मौजूद रहे।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story