×

Ram Mandir: आस्था या राजनीति! दर्शन करने पहुंचे भक्त हुए मायूस, बोले घंटे के स्थान पर हुए नेता दर्शन

Ram Mandir: श्रीराम मंदिर में लगने वाले 21 कुंटल के घंटे को देखने भक्तों की भारी भीड़ जगह-जगह देखने को मिली। लेकिन, रामभक्त इस दौरान मायूस दिखे और कह रहे थे, घंटे से ज्यादा नेताओं के दर्शन हुए हैं।

Sunil Mishra
Published on: 9 Jan 2024 9:26 AM IST
Etah News
X

Etah News (Newstrack)

Ram Mandir: एटा में जनपद में सोमवार देर रात जलेसर से अयोध्या जाने वाले घंटे के दर्शन करने पहुंचे लोगों को घंटा दर्शन के स्थान पर नेताओं के दर्शन हुए। राम भक्तों का कहना है कि घंटा से ज्यादा घंटा ले जाने के लिए बनाए गए रथ पर नेता चमक रहे थे। बता दें कि एटा जनपद के कस्बा जलेसर से अयोध्या राम मंदिर में लगने के लिए जाने वाले 2100 किलो के घंटे को ले जाने के लिए एक रथ बनाया गया, जिसमें घंटा रखकर जलेसर से अयोध्या ले रवाना किया गया।

श्रीराम मंदिर में लगने वाले 21 कुंटल के घंटे को देखने भक्तों की भारी भीड़ जगह-जगह देखने को मिली, फिर चाहे वह जलेसर कस्बा हो, रास्ते के कस्बे हो या जिला मुख्यालय, सभी स्थानों पर लोगों ने कैंप लगाकर घंटा दर्शन को लेकर भारी भीड़ एकत्रित थी, लोग घंटे पर फूलों की बरसात कर रहे थे। इस बीच लोग जय श्री राम के नारे लगा रहे थे तथा घंटे को ले जाने वाले रथ के अलावा एक और गाड़ी साथ में चल रही थी जिसमें डीजे लगा था पीछे लोग नाच गा रहे थे। रात्रि में भी दिन जैसी भीड़ लग गई और सड़कों पर जय श्री राम के नारों के साथ चहल-पहल हो गई।

वहीं इस रथ यात्रा के कार्यक्रम में भक्तगण उस समय बहुत मायूस हो गए जब रथ पर नेताओं की भारी भीड़ एकत्रित थी, चारों साइड नेता अपने-अपने चेहरे चमकाने में जुटे थे। इस कार्यक्रम में घंटा के दर्शन कम, नेताओं के दर्शन ज्यादा हो रहे थे, जीटी रोड स्थित अतुल राठी की दुकान पर लगाए गए कैंप पर मौजूद लोग यह कहते दिखे कि हम सुबह से घंटे के दर्शन करने के लिए इंतजार कर रहे हैं ,हम लोग घंटा देखने आए हैं या इन नेताओं के चेहरे देखने आए हैं।

व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अतुल राठी ने कहा की यह घंटा एटा जनपद की अयोध्या में हमेशा उपस्थिति दर्ज कराता रहेगा। घंटे का निर्माण कराने वाले विकास मित्तल हमारे व्यापार मंडल के पदाधिकारी हैं उनके द्वारा निर्माण कराए गए इस घंटे से उनके साथ-साथ व्यापारियों का सम्मान भी बड़ा है । उन्होंने देर रात में भी घंटे के दर्शन को आए लोगों का आभार व्यक्त किया कि वह इस सर्दी की मौसम में भी आए।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story