×

Etah News: राणा सांगा पर टिप्पणी से आक्रोशित हिंदू संगठन ने किया प्रदर्शन, अखिलेश यादव और रामजीलाल सुमन का फूंका पुतला

Etah News: प्रदर्शनकारियों ने इन नेताओं से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की और चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो आंदोलन उग्र रूप धारण करेगा।

Sunil Mishra
Published on: 29 March 2025 7:00 PM IST
Etah News
X

Etah News (Image From Social Media)

Etah News: जनपद मुख्यालय के माया पैलेस चौराहे पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन सुमन द्वारा राणा सांगा पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में किया गया।

हिंदू संगठनों में राणा सांगा को 'गद्दार' कहे जाने पर भारी आक्रोश देखा गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव और रामजीलाल सुमन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हें देश का गद्दार करार दिया। प्रदर्शनकारियों ने इन नेताओं से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की और चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो आंदोलन उग्र रूप धारण करेगा।

प्रदर्शन के दौरान बजरंग दल के जिलामंत्री शिवांग गुप्ता ने कहा कि संसद में राणा सांगा और कन्नौज में अखिलेश यादव द्वारा गौशालाओं से दुर्गंध आने की बात कहे जाने का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि हम गाय को माता मानते हैं और उनका यह अपमानजनक टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जायेगी वही रामजीलाल द्वारा ऐतिहासिक योद्धा का अपमान सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने सपा नेताओं पर हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया और सार्वजनिक रूप से माफी न मांगने की स्थिति में बड़े आंदोलन की चेतावनी दी।

घटना के दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद रही लेकिन पुतला जलने तक मूकदर्शक बनी रही। हालांकि, स्थिति बेकाबू होते देख पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए जलता हुआ पुतला प्रदर्शनकारियों से छीन लिया।

हिंदू युवा वाहिनी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने साफ किया कि वे राणा सांगा के सम्मान के लिए किसी भी हद तक जाएंगे और सपा नेताओं की माफी के बिना आंदोलन जारी रहेगा।

इस घटना ने शहर में तनावपूर्ण माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सतर्कता बरतने का आश्वासन दिया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अमित कुमार ने कहा कि थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था के में तथा कहीं भी तनावपूर्ण स्थिति नहीं है

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story