×

Etah News: एटा में शादी से इनकार, हाथों में सजी रह गई मेहंदी, बारात का इंतजार करता रहा परिवार

Etah News:लड़की पक्ष पूरे दिन बारात का इंतजार करता रहा। शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी थीं, रिश्तेदार आ चुके थे, और बारातियों के स्वागत के लिए खाना-पानी तक तैयार था।

Sunil Mishra
Published on: 5 Feb 2025 9:35 PM IST
Etah News
X

Etah News

Etah News: एटा जिले के रिजोर थाना क्षेत्र के निधौली खुर्द गांव में शादी से ठीक पहले दूल्हे ने बारात लाने से इनकार कर दिया,और एक लडकी को लेकर फरार हो गया। जिससे दुल्हन और उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। घटना क्रम के अनुसार 4 फरवरी को जनपद मैनपुरी के घिरोर से बारात आने वाली थी, लेकिन आखिरी समय पर दूल्हे के पक्ष ने शादी से इनकार कर बारात लाने से मना कर दिया। दुल्हन सलमा और उसकी मां कल्लो ने एसएसपी एटा श्याम नारायण सिंह के कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।

उसने बताया कि हम मय रिश्ते दारो मिलने वालों के साथ बारात आने का इंतजार करते रहे किंतु बरात नहीं आयी हमारी कंपनी समाज में इज्जत गई। हमारा भारी नुकसान हुआ

लड़की पक्ष पूरे दिन बारात का इंतजार करता रहा। शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी थीं, रिश्तेदार आ चुके थे, और बारातियों के स्वागत के लिए खाना-पानी तक तैयार था, लेकिन जब देर शाम तक भी बारात नहीं आई, तो परिवार पर निराशा छा गई। लंबे इंतजार के बाद जब सच्चाई सामने आई कि दूल्हा ही फरार हो गया है, तो घर में कोहराम मच गया। बारात के स्वागत के लिए बनाए गए खाने-पीने के सभी सामान खराब हो गए, जिससे परिवार को आर्थिक नुकसान भी हुआ।

दूल्हे के फरार होने का आरोप

पीड़िता सलमा के अनुसार, दूल्हा मझिया अपनी साली से शादी करने की कोशिश कर रहा है, इसी कारण उसने बारात नहीं निकाली। वहीं, जब पुलिस ने लड़के के पिता से बातचीत की, तो उन्होंने बताया कि उनका बेटा किसी लड़की को लेकर फरार हो गया है और उसका कोई पता नहीं है, इसलिए वे बारात नहीं ला सके।

पुलिस कर रही जांच

रिजोर कोतवाल रघुवंशी ने बताया कि लड़की की मां कल्लो ने शिकायती पत्र दिया है। मैनपुरी में लड़का भगाने की रिपोर्ट भी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और एसएसपी ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।शीघ्र ही विवाह मझिया को बुलाकर पूछताछ की जायेगी।

सलमा ने जताई शादी की इच्छा

जब सलमा से पूछा गया कि वह क्या चाहती है, तो उसने कहा कि वह शादी करना चाहती है। फिलहाल, पुलिस जांच में जुटी है और जल्द ही स्थिति स्पष्ट होगी।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story