TRENDING TAGS :
Etah Accident News: तेज रफ्तार डंपर ने युवक को कुचला, मौके पर मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम
Etah News Today: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन गुस्साए ग्रामीण शव को सड़क से हटाने को तैयार नहीं थे...
Etah News Today Road Accident High Speed Dumper Crushed Young Man Death
Etah News: एटा। जिले के जसरथपुर थाना क्षेत्र के भुज्जापुर गांव के पास शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। खेत की ओर पैदल जा रहे 35 वर्षीय युवक उमेश कुमार को गिट्टी से भरे तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया और भाग रहे डंपर चालक व क्लीनर को पकड़कर बंधक बना लिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन गुस्साए ग्रामीण शव को सड़क से हटाने को तैयार नहीं थे। ग्रामीणों ने मौके पर जिलाधिकारी को बुलाने की मांग की और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। देखते ही देखते हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
सूचना पर तहसीलदार अलीगंज नीरज वार्ष्णेय और क्षेत्राधिकारी सुधांशु शेखर मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। अधिकारियों ने परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया, जिसके बाद करीब दो घंटे बाद जाम खोला जा सका।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मां और पत्नी मृतक के शव से लिपटकर बिलखती रहीं। हादसे में उमेश कुमार की दर्दनाक मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया। मृतक अपने पीछे पत्नी साधना देवी और दो छोटे बेटे शशिकांत (12) व सिंटू (9) को छोड़ गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि उमेश सुबह खेत की ओर जा रहा था, तभी मैनपुरी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उसे कुचल दिया। हादसा इतना भयानक था कि जिसने भी देखा, उसकी रूह कांप गई।
पुलिस ने डंपर और चालक को हिरासत में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।