TRENDING TAGS :
Etah News: सड़क हादसे में दो बाइक सवार की मौत, दो घायल परिजनों में कोहराम मचा।
Etah News: बहन की शादी में आये ममेरे भाई को लेकर लौट रहे बाइक सवार शिवा की दो बाइक में हुई जबरदस्त भिड़ंत की घटना में मौत हो गयी।
Etah News Today Road Accident Two Bike Riders Died Jalesar Police Station Area
Etah News: एटा उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना जलेसर क्षेत्र के जलेसर-फिरोजाबाद मार्ग पर बहन की शादी में आये ममेरे भाई को लेकर लौट रहे बाइक सवार शिवा की दो बाइक में हुई जबरदस्त भिड़ंत की घटना में मौत हो गयी। दूसरी बाइक चालक की भी इस दुर्घटना में मौत हो गयी। घटना के बाद शादी की शहनाई बजने वाले घर मे क्रुरूदन के साथ मातम छा गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना सकरौली पुलिस द्वारा दौनो मृतकों के शवों को पंचनामा भरबाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।जबकि दौनो घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सकरौली क्षेत्र के गांव धर्मपुर निवासी 18 वर्षीय शिवा पुत्र शिशुपाल की शनिवार को बहन की शादी है। शुक्रवार की सुबह लगभग तीन बजे शिवा बहन की शादी में आरहे अपने ममेरे भाई राहुल को जलेसर-फिरोजाबाद मार्ग स्थित रजावली चौराहा से अपनी बाइक पर साथ बैठाकर लौट रहा था। इसी बीच जलेसर-फिरोजाबाद मार्ग स्थित गांव बृजपुर बरहेला के निकट जलेसर से उर्स मेला देखकर अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से दोस्त के साथ लौट रहे फिरोजाबाद जनपद के थाना रसूलपुर क्षेत्र के नैनीगंज चौराहा स्थित मोहल्ला मसरूलगंज निवासी 22 वर्षीय अरवाज़ अली से आमने सामने की जबर्दस्त भिड़ंत हो गयी। इस भीषण दुर्घटना में 18 वर्षीय शिवा एवं 22 वर्षीय अरबाज की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि राहुल एवं दूसरी बाइक पर सवार एक अन्य युवक गम्भीर रूप से घायल हो घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची सकरौली थाना पुलिस द्वारा दौनो मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।जबकि दौनो घायलों राहुल एवं फैजान को आगरा इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।
बहन की डौली से पहले उठ गई भाई की अर्थी।
जलेसर- फिरोजाबाद मार्ग पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में मृत शिवा की बहन की शादी थी। मृतक के भाई शिवम ने बताया कि उसकी बहन की शनिवार को बारात आनी है। आज सुबह उसके मामा का लड़का राहुल शादी में प्रतिभाग करने आया हुआ था। जिसे लेने के लिए शिवा बाइक से रजावली चौराहा गया हुआ था। लौटते समय गांव धर्मपुर से सिर्फ एक किमी दूरी पर सामने से आ रही बुलेट बाइक ने रॉंग साइड आकर शिवा की बाइक में टक्कर मार दी जिसमे उसके भाई की मौत हो गयी है।
तथा ममेरे भाई राहुल की हालत भी अत्यधिक गम्भीर बनी हुई है। उसे आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।वही घटना के परिजनों में कोहराम मच गया है। घर मे शादी की शहनाई बजने की जगह मातम छाया हुआ है। रविवार को बहन की डॉली विदा होने से पूर्व भाई की अर्थी उठने की चर्चा गांव में हर व्यक्ति की जुबान पर है।