TRENDING TAGS :
Etah News: लुटेरों ने तमंचे की नोक पर सर्राफा व्यापारी से लाखों का सोना-चांदी लूटा, फरार
Etah News: घटना की जानकारी मिलते ही सीओ नीतीश गर्ग एवं कोतवाली प्रभारी डॉ सुधीर राघव भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये।
Etah News: एटा उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना जलेसर क्षेत्र में सोमवार को दो बाइक सवार चार लुटेरों ने जलेसर- हाथरस मार्ग पर तमंचा की नोंक पर सरेराह एक सर्राफ व्यवसायी को लूट लिया। घटना की सूचना पाते ही सीओ नीतेश गर्ग एवं कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। पीड़ित सराफा व्यवसायी अपनी दुकान बन्द कर ग्राम महानमई से बाइक द्वारा जलेसर स्थित अपने आवास पर आ रहा था। इस घटना के बाद नगर वासी एक बार फिर दहशत में आ गये हैं।
पीड़ित से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे वह नगर के बाई पास रोड स्थित सरस्वती नगर निवासी सर्राफा कारोबारी नरेंद्र कुमार पुत्र सत्यप्रकाश क्षेत्र के गांव महानमई स्थित अपनी सर्राफे की दुकान बन्द कर बाइक से घर वापस लौट रहा था। तभी जलेसर-हाथरस मार्ग स्थित गांव किसर्रा के नजदीक पीछे से आरही काले रंग की दो पल्सर बाइको पर सवार चार लुटेरों ने सर्राफ नरेन्द्र को जबरन रोक लिया और तमंचे की बट से मारपीट कर उसका थैला लूट लिया।
पीड़ित सर्राफा कारोबारी ने बताया कि थैले में 20 ग्राम सोना एवं आधा किलो के करीब चांदी के आभूषण थे ।घटना की जानकारी मिलते ही सीओ नीतीश गर्ग एवं कोतवाली प्रभारी डॉ सुधीर राघव भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। सीओ के निर्देश पर पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गये हैं । सीओ नीतीश गर्ग ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर घटना का अभियोग दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल की जांच के उपरान्त घटना के सुराग के लिए पुलिस टीम लगायी गई।