×

Etah News: एसडीएम ने 11 बीएलओ का वेतन रोका, मतदाता सूची बनवाने में नहीं कर रहे सहयोग, एफआईआर के आदेश

Etah News: निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम विपिन कुमार मोरल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गत 29 अक्टूबर 2024 से 28 नवम्बर 2024 तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

Sunil Mishra
Published on: 19 Nov 2024 7:13 PM IST
Etah News: एसडीएम ने 11 बीएलओ का वेतन रोका, मतदाता सूची बनवाने में नहीं कर रहे सहयोग, एफआईआर के आदेश
X

Etah News: एटा जनपद की तहसील जलेसर क्षेत्र में उपजिलाधिकारी विपिन कुमार मोरल द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 अन्तर्गत मतदाता सूची से सम्बन्धित कार्य न करने वाले बीएलओ के मानदेय / वेतन पर रोक लगाने के साथ ही उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराये जाने की कार्रवाई की गई है।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम विपिन कुमार मोरल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गत 29 अक्टूबर 2024 से 28 नवम्बर 2024 तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उक्त कार्य को कराये जाने के लिए माननीय आयेग द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में नियुक्त किये गये 11 कुछ बीएलओ द्वारा मतदाता सूची का कार्य नहीं किया जा रहा है। जो उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना का द्योतक है। उक्त के परिप्रेक्ष्य में आप अपने स्तर से सम्बन्धित 11 कार्मिकों के विरुद्ध मानदेय / वेतन रोक लगाते हुये उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराये जाने की कार्रवाई की गई है।

इन 11 बीएलओ के विरुद्ध हुई कार्रवाई

जलेसर। एसडीएम डॉ विपिन कुमार मोरल द्वारा जिन लापरवाह बीएलओ के विरुद्ध कार्रवाई की गई है उनमें- जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल इन्टर कॉलेज नूहखास के अनिल कुमार,नगला चाँद के बृज किशोर, बछेपुरा के शिवकुमार,पधेरा की शालिनी, नगला घनश्याम की सुनीता, बुधैरा की रेखा, बरई कलियानपुर की सरस्वती,जनता इण्टर कॉलेज अवागढ के मुराही शर्मा, बोर्राखुर्द के केरन सिंह, नगला दया की शालिनी सिंह, सिकरारी के वीरेन्द्र सिंह सम्मिलित हैं।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story