×

Etah News: एटा में शनिदेव की प्रतिमा खंडित, शनि भक्तो व ग्रामीणों में आक्रोश, ग्रामीणों ने की शीघ्र दोषियों की गिरफ्तारी की मांग

Etah News: घटना स्थल पर पहुंचे ग्राम प्रधान पंकज सिंह ने अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना मिरहची में एफआईआर दर्ज करा दोषियों को शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है ।

Sunil Mishra
Published on: 23 March 2025 11:58 AM IST
Etah News: एटा में शनिदेव की प्रतिमा खंडित, शनि भक्तो व ग्रामीणों में आक्रोश, ग्रामीणों ने की शीघ्र दोषियों की गिरफ्तारी की मांग
X

Etah News

Etah News: एटा जनपद के थाना मिरहची क्षेत्र के दतेई गांव में शनिवार शाम अराजक तत्वों ने भगवान शनिदेव की प्रतिमा को खंडित कर दिया। मूर्ति के सिर, हाथ और गदा को तोड़कर नुकसान पहुंचाया गया। इस घटना से गांव में भारी आक्रोश फैल गया और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया।

घटना स्थल पर पहुंचे ग्राम प्रधान पंकज सिंह ने अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना मिरहची में एफआईआर दर्ज करा दोषियों को शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है । मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की। सीओ सदर संजय सिंह और थानाध्यक्ष नीता माहेश्वरी ने भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया।

घटना स्थल की जांच जारी, दोषियों पर जल्द होगी कार्रवाई

सीओ संजय सिंह ने कहा, "यह घटना बेहद गंभीर है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।" वहीं, थानाध्यक्ष नीता माहेश्वरी ने लोगों से शांति बनाए रखने का अनुरोध किया और बताया कि गांव में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

ग्रामीणों ने जताई गैर-समुदाय के लोगों पर घटना को अंजाम देने की आशंका घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीण गोविंद शर्मा ने बताया कि मूर्ति खंडित होने की खबर सुनते ही लोग मंदिर पर इकट्ठा हो गए और गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों से जल्द खुलासे की मांग की।

ग्रामीणों ने मंदिर के पास रहने वाले गैर-समुदाय के लोगों पर घटना में शामिल होने की आशंका जताई है। पुलिस ने किसी निष्कर्ष पर पहुंचे बिना हर कोण से जांच शुरू कर दी है।गौरतलब है कि जिले में एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी घटना है, जब भगवान की प्रतिमाओं को खंडित किया गया है। इस घटना ने क्षेत्र में तनाव बढ़ा दिया है। पुलिस ने जल्द खुलासा करने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story