×

Etah News: किशोरी ने आपबीती सुनाई तो परिजनों को उड़ गए होश, तीन आरोपितों के खिलाफ लिखाया दुष्कर्म का मुकदमा

Etah News: परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि घटना की जानकारी देने पर किशोरी को जान से मारने की धमकी दी गई थी।

Sunil Mishra
Published on: 4 April 2025 12:47 PM IST
Etah News
X

Etah News Jaithra thana (Image From Social Media)

Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के जैथरा थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। परिजनों का आरोप है कि खेत पर गई किशोरी के साथ तीन नामजद आरोपियों ने दुष्कर्म किया। घटना के बाद किशोरी ने परिजनों को आपबीती सुनाई, जिससे उनके होश उड़ गए।

परिजनों द्वारा थाने में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि घटना की जानकारी देने पर किशोरी को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इतना ही नहीं, बल्कि आरोपियों के परिवार ने भी पीड़ित परिवार को धमकी दी। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। गांव के लोग इस मामले को लेकर आक्रोशित हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

थानाध्यक्ष जैथरा के अनुसार, पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है ताकि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।

अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया की जैथरा थाने पर एक किशोरी से दुष्कर्म की सूचना मिली जिसके आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए पीड़ित पक्ष से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है पीडिता का चिकित्सीय परीक्षण भी कराया गया है फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

पीड़ित परिवार ने न्याय की मांग की है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की है। पुलिस ने भी आश्वासन दिया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story