×

Etah News: स्टाफ नर्स ने प्रेमी संग खाया जहर, प्रेमिका की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Etah News: पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो युवक सुरजीत यादव और उसकी प्रेमिका अचेतावस्था में पड़े मिले। पुलिस ने प्रेमी और प्रेमिका को मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया।

Ajay Chauhan
Published on: 8 Jan 2024 1:02 PM IST
Etah News
X

सांकेतिक तस्वीर (सोशल मीडिया)

Etah News: एटा जनपद के कोतवाली नगर के मोहल्ला जाटवपुरा में प्रेमी और प्रेमिका द्वारा जहर खाने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट और मोबाइल में जहर खाते हुए वीडियो बरामद हुए हैं। पच्चीस वर्षीय युवती गार्गी मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत है। युवती एटा के श्याम नगर में किराए पर रहकर जॉब कर रही थी। किराए के मकान में ही युवक और युवती ने शनिवार देर रात्रि विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। रविवार की सुबह 8:00 बजे तक युवती जब कमरे से नहीं निकली तो मकान मालिक को अनहोनी का शक हुआ। कमरे को खुलवाने का प्रयास किया लेकिन कोई हरकत नहीं होने पर पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो उसमें युवक सुरजीत यादव निवासी नगला मांधाती थाना जिला फिरोजाबाद भी अचेतावस्था में पड़ा मिला। आनन फानन में पुलिस ने प्रेमी और प्रेमिका गंभीर अवस्था में मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया है। जबकि युवक को आगरा रेफर कर दिया गया। गम्भीर युवक की इलाज के दौरान आगरा के एस एन मेडिकल कालेज मे उपचाराधीन है।

बताया जा रहा है की युवक पहले से शादीशुदा है। दोनों एक दूसरे से बेइंतहा प्रेम करते थे। करीब एक सप्ताह पूर्व जसराना थाना क्षेत्र के गांव पटीकरा नहर पुल पर स्थित कुक्कू ढाबा पर एक व्यक्ति की पीट -पीट कर हत्या करने के मामले में प्रेमी सुरजीत आरोपी था। पुलिस के भय से फरार प्रेमी युवक अपनी प्रेमिका के पास आकर ठहरा और देर रात्रि योजनाबद्ध तरीके से वांटेड प्रेमी और नर्स प्रेमिका ने एक साथ मिलकर जहर खा लिया और आत्महत्या करने का वीडियो भी अपने अपने मोबाइल में बनाया है। सुसाइड नोट में वांटेड प्रेमी के निर्दोष होने का भी जिक्र किया गया है। हालांकि प्रेमी अभी जीवन और मौत के बीच जद्दोजहद कर संघर्ष कर रहा है। प्रेमिका ने जहर खाकर जीवन लीला समाप्त कर ली है।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story