×

Etah News: पीड़ित SOG प्रभारी की पत्नी को नहीं मिल रहा न्याय, पत्नी व मासूम बच्ची की गुहार

Etah News: उधर जिले में तैनात एस ओ जी प्रभारी श्रवण कुमार निगम की चार वर्षीय मासूम बच्ची ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने पापा से मिलाने की गुहार लगाई है।

Sunil Mishra
Published on: 31 March 2025 2:56 PM
Etah News
X

Etah News (Image From Social Media)

Etah News: एटा जनपद में योगी राज में न्याय पाने की आस में SOG प्रभारी की पत्नी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के गेट के बाहर न्याय पाने के लिए अपनी छोटी बच्ची के साथ बैठ गई। महिला एटा के पुलिस कप्तान से मिलने आई थी, तीन दिन से वह एसएसपी से मिलने का प्रयास कर रही थी। जब एसएसपी से मुलाकात नहीं हो पाई तो वह हार थक कर उनके निवास के सामने बैठ गई। जिसे बाद में पुलिस वाले महिला थाने ले गए। उधर जिले में तैनात एस ओ जी प्रभारी श्रवण कुमार निगम की चार वर्षीय मासूम बच्ची ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने पापा से मिलाने की गुहार लगाई है।

एस ओ जी प्रभारी श्रवण कुमार निगम की पत्नी एकता श्रीवास्तव का कहना है कि उनके पति ने वर्ष 2022 में लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटा था। तभी से वह मेरी बच्ची को और मुझे साथ नहीं रखते पिछले डेढ़ वर्ष से मैं पुलिस अधिकारियों के दफ्तरों और ,जिले के बड़े अधिकारियों के चक्कर काट रही हूं मुझे लगता है केवल झूठा आश्वासन देकर टाला जा रहा है।आज कल करते हुए मामले को रफा दफा कर दिया जाता है। मुझ पर दबाव बनाने के लिए मेरे विरुद्ध झूठे मुक्कदमे दर्ज कराये जा रहे हैं।

पत्नी ने बताया कि वह तीन दिन पहले आई थी। एसएसपी एटा के दफ्तर में मिलकर अपनी बात रखने गई थी ,कप्तान साहब पब्लिक के लोगों से मिले, मुझसे नहीं मिले,शनिवार देर शाम तक कार्यालय में बैठी रही, लेकिन मुलाकात नहीं हुई ।थक हार कर पुलिस कर्मी की पत्नी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के समक्ष बैठ गई। महिला की जिद थी कि जब तक कप्तान साहब से मुलाकात नहीं होगी उसकी बात नहीं सुनी जायेगी तब तक वह वहीं बैठी रहेगी।

थोड़े ही समय बाद महिला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस कर्मी की पत्नी को उठाकर महिला थाने ले आई है। पुलिस कर्मी की पत्नी का आरोप है कि उसके दरोगा पति का अन्य महिलाओं से सम्बन्ध है जिसकी शिकायत भी उसके द्वारा आलाधिकारियों को की जा चुकी हैं। विभागीय जांच में भी पुलिस कर्मी दोषी पाया गया है ।

वही महिला ने बताया कि उसके विरुद्ध एटा में फर्जी मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। जिनकी जांच के दौरान विवेचक ने पुलिस कर्मी पति के दबाव के चलते जांच में मेरे साक्ष्यों को संलग्न नहीं किया गया और आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया। महिला द्वारा उच्चाधिकारियों द्वारा मामले की जांच पुनः कराए की मांग की गई है। वहीं पुलिस कर्मी की मासूम बच्ची ने एस एस पी एटा से अपने पापा से मिलने की गुहार लगाई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के जन सम्पर्क अधिकारी ने उनका फोन उठाने पर बताया एसपी व्यस्त थे जिस कारण उनकी बात नहीं हो सकी शाम को महिला थाने में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से पीड़ित महिला एकता की बात हुई और वह संतुष्ट है उन्होंने उसकी बात सुनकर न्याय करने का आश्वासन दिया है। वहीं सूत्रों से जानकारी मिली है कि प्रशासन ने उसे एक निजी होटल में वार्ता करने के लिए रोक रखा है।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story