×

Etah News: छात्रा ने चाचा के डांट से नाराज हो फांसी लगाकर दी जान, मचा हडकंप

Etah News: जांच पड़ताल के बाद काजल केशव के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम में भेजा जाएगा। जिससे मौत का कारण तथा समय भी स्पष्ट हो जाएगा कि आखिर काजल की मौत कैसे और कब हुई।

Sunil Mishra
Published on: 16 Nov 2024 12:07 PM IST
Etah News: छात्रा ने चाचा के डांट से नाराज हो फांसी लगाकर दी जान, मचा हडकंप
X

छात्रा ने चाचा के डांट से नाराज हो फांसी लगाकर दी जान  (photo: social media )

Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना जलेसर क्षेत्र के ग्राम नगला केला में आज प्रातः एक स्कूली छात्रा से गाने सुनने के लिए मना करने तथा डांट देने से गुस्सा होकर घर के कमरे में बंद होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू की।

प्रभारी निरीक्षक जलेसर सुधीर राघव ने बताया कि आज 16 नबंवर को सूचना मिली कि 16 वर्षीय निरंजन सिंह की पुत्री काजल द्वारा घर में ही साड़ी का फंदा बनाकर आत्म हत्या कर ली गयी है। जिस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल प्रारंभ किया। प्रथम दृष्टया जांच एवं पूछताछ में पता चला कि मृतक काजल ने इस वर्ष कक्षा 12 की परीक्षा उत्तीर्ण की है। आज सुबह से ही लैपटॉप पर गाना आदि सुन रही थी। स्कूल जाने को तैयार नहीं हुई तो काजल के चाचा मनोज ने उसे डांट दिया और तैयार होकर स्कूल जाने की बात कही। वह उनसे नाराज हो गयी और उसने घर के कमरे में जाकर अपनी माँ की साड़ी का फंदा बना कर छत में लगे कुण्डे में बांधकर उससे लटक कर अपनी जीवन यात्रा समाप्त कर दी।

माँ का रो रो कर बुरा हाल

घटना की जानकारी होते ही घर में हडकंप मच गया। परिजनों व ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गयी। काजल की मौत से उसकी माँ का रो रो कर बुरा हाल है। आपको बताते चलें मृतक बालिका काजल के पिता की भी पूर्व में मौत हो चुकी है। उसका पालन पोषण काजल की मां और उसके दादा राजपाल सिंह किया करते थे, जो पुलिस विभाग में नौकरी करते थे। अब सेवा निवृत्त होकर घर पर ही रहते हैं। सुधीर राघव ने बताया कि मृत्यु की जांच कराने हेतु पुलिस द्वारा फील्ड यूनिट से जांच कराई जा रही है। जांच पड़ताल के बाद काजल केशव के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम में भेजा जाएगा। जिससे मौत का कारण तथा समय भी स्पष्ट हो जाएगा कि आखिर काजल की मौत कैसे और कब हुई।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story