×

Etah News: परीक्षा के दौरान छात्रा की तबीयत बिगड़ी, मेडिकल कॉलेज में भर्ती

Etah News: छात्रा को चक्कर आने के बाद वह अर्धबेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। परीक्षा केंद्र पर मौजूद शिक्षकों और अधिकारियों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी और एंबुलेंस बुलाकर उसे जिला मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया।

Sunil Mishra
Published on: 24 Feb 2025 4:49 PM IST
Etah News
X

Etah News (Image From Social Media)

Etah News: हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा के दौरान सोमवार को एक 15 वर्षीय छात्रा की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिससे परीक्षा केंद्र पर हड़कंप मच गया। छात्रा को चक्कर आने के बाद वह अर्धबेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। परीक्षा केंद्र पर मौजूद शिक्षकों और अधिकारियों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी और एंबुलेंस बुलाकर उसे जिला मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। फिलहाल, छात्रा का वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है और डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत अब स्थिर है।

मिली जानकारी के अनुसार, छात्रा उमा थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम कंचन नगला की निवासी है। वह हाई स्कूल की प्रथम पाली की परीक्षा देने के लिए एटा के लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज आई थी। परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद ही उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उसे चक्कर आ गए। शिक्षकों ने पहले उसे होश में लाने का प्रयास किया, लेकिन जब उसकी हालत ज्यादा खराब होती गई, तो तुरंत मेडिकल सहायता मंगवाई गई।

बोर्ड परीक्षाओं के दौरान बढ़ रही स्वास्थ्य समस्याएं

गौरतलब है कि फरवरी-मार्च के दौरान आयोजित होने वाली यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं छात्रों के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण होती हैं। ठंड और बदलते मौसम के बीच परीक्षा का तनाव कई छात्रों की सेहत पर असर डाल रहा है। परीक्षा केंद्रों पर अधिक दबाव, कम नींद और अनियमित खानपान के कारण छात्र-छात्राओं की तबीयत खराब होने के मामले सामने आ रहे हैं।

इस वर्ष यूपी बोर्ड की परीक्षाएं सख्त निगरानी में कराई जा रही हैं। जिला प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों पर नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। कई परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और फ्लाइंग स्क्वायड की टीम लगातार निरीक्षण कर रही है।

छात्रा उमा के अचानक बीमार पड़ने की घटना के बाद प्रशासन ने सभी परीक्षा केंद्रों पर मेडिकल सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत इलाज किया जा सके। परीक्षाओं के दौरान विद्यार्थियों को सेहत का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जा रही है, ताकि वे बिना किसी परेशानी के अपने एग्जाम पूरा कर सकें।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story