×

Etah News: दरगाह खानकाहे बरकातिया के चश्मचिराग सैय्यद बरकात हैदर का निधन, पूर्व ADG अफजल कादरी के बेटे थे

Etah News: बरकत पूर्व आईपीएस सैयद मुहम्मद अफजल कादरी के पुत्र एवं दरगाह के सज्जादानशीन सैयद मुहम्मद अमीन कादरी के भतीजे थे।

Sunil Mishra
Published on: 20 Nov 2024 8:07 PM IST
Etah News: दरगाह खानकाहे बरकातिया के चश्मचिराग सैय्यद बरकात हैदर का निधन, पूर्व ADG अफजल कादरी के बेटे थे
X

Etah News (newstrack)

Etah News: एटा जिले के थाना मारहरा के कस्बा मारहरा में स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाह खानकाह बरकातिया के सज्जादानशीन प्रोफेसर सैयद मुहम्मद अमीन कादरी के भतीजे एवं पूर्व अपर पुलिस महानिदेशक सैयद मुहम्मद अफजल कादरी के पुत्र का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनते ही शुभचिंतकों के साथ ही पूरे कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। देर शाम नमाज-ए-जनाजा के बाद उनके पार्थिव शरीर को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। मृतक सैयद बरकत के बारे में उनके चाचा सैयद नजीब हैदर नूरी ने बताया कि एटा जिले के कस्बा मारहरा के मूल निवासी सैयद बरकत का बुधवार सुबह करीब चार बजे दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

बरकत पूर्व आईपीएस सैयद मुहम्मद अफजल कादरी के पुत्र एवं दरगाह के सज्जादानशीन सैयद मुहम्मद अमीन कादरी के भतीजे थे। उनके पिता सैयद मोहम्मद अफजल कादरी मध्य प्रदेश में एडीजी के पद पर तैनात थे, जिनका करीब चार साल पहले लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था। पिता की मौत के बाद सैयद बरकत को तीन साल पहले मृतक आश्रित के तौर पर मध्य प्रदेश सरकार में नौकरी मिली थी, जो वर्तमान में ग्वालियर जिले के मुरार में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात थे। करीब साढ़े चार साल पहले उनकी शादी हुई थी। सैयद बरकत छुट्टी लेकर खानकाह में चल रहे उर्स काजमी में शिरकत करने आए थे। उर्स के समापन के बाद वह अलीगढ़ में कबीर कॉलोनी स्थित अपने आवास पर ठहरे हुए थे। वहां सुबह करीब चार बजे दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को मारहरा लाकर पैतृक हवेली में रखा गया। यहां उन्हें देखने के लिए समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। नमाज-ए-जनाजा के बाद देर शाम खानकाह बरकातिया में सैयद बरकत को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। इस दौरान प्रोफेसर सैयद अमीन कादरी, सैयद अशरफ कादरी, सैयद नजीब हैदर नूरी समेत तमाम परिवार के लोग मौजूद रहे।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story