×

Etah News: नशीला पदार्थ पिलाकर नाबालिग के साथ गैंगरेप

Etah News: थाना जलेसर कोतवाली क्षेत्र में एक बड़ी दरिन्दगी की घटना का मामला सामने आया है। एक दलित किशोरी के साथ पहले उसके घर में और फिर चार दिन बाद चारा काटने खेत पर जाने पर किशोरी को खेत मे नशीली ड्रिंक पिला कर तीन नामजद युवकों द्वारा बारी बारी से दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है।

Sunil Mishra
Published on: 18 March 2025 9:31 PM IST
Etah News
X

Etah News

Etah News: एटा उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना जलेसर कोतवाली क्षेत्र में एक बड़ी दरिन्दगी की घटना का मामला सामने आया है। एक दलित किशोरी के साथ पहले उसके घर में और फिर चार दिन बाद चारा काटने खेत पर जाने पर किशोरी को खेत मे नशीली ड्रिंक पिला कर तीन नामजद युवकों द्वारा बारी बारी से दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। इस बेहद दरिन्दगी पूर्ण घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया है। पीड़िता की माँ की तहरीर पर कोतवाली पुलिस द्वारा तीन युवकों के विरुद्ध गैंग रेप का अभियोग दर्ज किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला द्वारा बताया गया कि वह आलू बीनने का मजदूरी करती है तथा उसका पति भी बाहर पलवल में मजदूरी व चिनाई का काम करता है। उसकी दो पुत्री व एक पुत्र है। बड़ी पुत्री की अभी हाल ही में शादी तय कर दी है। गत 10 मार्च 2025 समय लगभग 3 बजे उसकी लगभग 17 वर्षीया छोटी बेटी घर में अकेली थी। तभी मौका पाकरगांव का ही अमन पुत्र चिरंजी लाल निवासी ग्राम नवीपुर सॉथा जलेसर जनपद एटा जबरन घर में घुस आया और घर मे सो रही उसकी बेटी को उठाकर डराया धमकाया और उसकी नाबालिग बेटी के कपड़े उतरवा कर उसके साथ जबरन बलात्कार किया। और घटना के बारे में किसी को बताने पर इकलौते छोटे भाई को जान से मारने की धमकी दी पीड़िता की मां का आरोप है कि इसके बाद होली वाले दिन 14 मार्च2025 को दोपहर बजे उसकी बेटी खेत पर चारा लेने गयी थी।

जहाँ पहले से ही सुनियोजित तरीके से बैठे हुए आरोपी अमन पुत्र चिरंजी लाल ने उसकी बेटी को हाथ पकड़कर सरसों के खेत में खीच लिया और जब वह खेत में गिर गयी तो वहाँ कुलदीप पुत्र रघुवीर सिंह व धर्मेन्द्र पुत्र चन्द्रपाल निवासीगण नवीपुर सॉथा जलेसर जनपद एटा ने दोनों हाथ पकड़कर उसकी बेटी को जमीन पर लिटा लिया और अमन ने कोल्ड ड्रिंक की बोतल को जबरन उसकी पुत्री के मुहॅ में लगा कर उसे नशीला पदार्थ पिला दिया। जिससे वह हिल डुल नहीं पा रही थी। और फिर तीनों ने उसके कपड़े उतारकर बारी बारी से बलात्कार कर हैवानियत की सारी सीमाएँ तोड़ दी। दो तीन घण्टे बाद जब उसकी बेटी को होश आया तो उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे। रोती बिलखती हुई घर आयी उसकी बेटी ने उसे दोनो दुष्कर्मो की घटनाओं और इन्हें अंजाम देने वाले युवकों के बारे में बताया।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story