TRENDING TAGS :
Etah News: चलती बाइक जानवर से टकराई, आग लगने से महिला-पुरुष झुलसे
Etah News: पिलुआ क्षेत्र में नेशनल हाईवे स्थित चौथा मील के समीप जाहरवीर मंदिर के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें गुरुवार को बाइक अचानक सड़क पर आए जानवर से टकरा गई, जिससे बाइक में भीषण आग लग गई। आग लगने से महिला व पुरुष जल कर घायल हो गए।
Etah News: एटा उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना पिलुआ क्षेत्र में नेशनल हाईवे स्थित चौथा मील के समीप जाहरवीर मंदिर के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें गुरुवार को चलती बाइक अचानक सड़क पर आए जानवर से टकरा गई, जिससे बाइक में भीषण आग लग गई। आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
हादसे में बाइक सवार दिनेश भास्कर और उनकी पत्नी स्वीटी भास्कर गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों दिल्ली से बाइक द्वारा अपने पैतृक निवास मैनपुरी के मोहल्ला कटरा जा रहे थे। इसी दौरान अचानक यह दुर्घटना हो गई। बाइक में आग लगते ही तेज लपटें उठने लगीं, जिससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गए।मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया। वहीं, स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।
इस हादसे से हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया। वहां मौजूद लोगों के अनुसार, आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी बाइक जल गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि हाईवे पर अचानक जानवर आ जाने की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।