TRENDING TAGS :
Etah News: डीएपी को लेकर महिलाओं में हुई गुथमगुत्था, नहीं मिल रही डीएपी
Eatah News: जनपद मुख्यालय सहित पूरे जनपद में डीएपी की भारी मारामारी है, दुकानों पर भारी भीड़ है। सुबह से लेकर शाम तक लाइन लगी है। पुरुषों को छोड़ो महिलाएं भी लाइनों में खाद लेने के लिए लगी है।
Etah News: एटा जनपद मुख्यालय सहित पूरे जनपद में डीएपी की भारी मारामारी है, दुकानों पर भारी भीड़ है। सुबह से लेकर शाम तक लाइन लगी है। पुरुषों को छोड़ो महिलाएं भी लाइनों में खाद लेने के लिए लगी है। इसी क्रम में शनिवार को तीसरे दिन भी नगर के कृभको केन्द्र पर डीएपी के लिए महिला किसानों की लम्बी लाइन लगी रही। कई घण्टो तक महिलाएं चिलचिलाती धूप में डीएपी लेने के लिए खड़ी रही। इसी बीच लाइन में आगे लगकर पहले डीएपी पाने के लिए धक्कामुक्की और फिर मारपीट तक हो गयी। किसान महिलाओं में बीच सड़क पर हुई इस गुथमगुत्था का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो ने डीएपी को लेकर सरकार द्वारा किये जा रहे दावों की पोल खोल दी है। हालांकि बीती शाम अपर जिलाधिकारी सत्य प्रकाश के निर्देश पर गुप्ता फर्टिलाइजर पर छापा मारा गया जिसमें 80डीएपी की बोरियां गायब पाई गई जिला कृषि अधिकारी मनवीर सिंह ने बताया डीएपी की बोरी ₹1600 में बेचे जाने की शिकायत प्राप्त हो रही थीदुकान का लायसेंस निरस्त किया गया है। इसीक्रम में एटा अलीगंज जलेसर
में शनिवार को नगर के सादाबाद रोड स्थित कृभको केन्द्र पर सहकारी समितियों पर डीएपी खाद लेने वाले किसानों की भीड़ लगी रही। पहले खाद लेने के चक्कर में घण्टो से चिलचिलाती गर्मी में लाइन में खड़ी महिला किसान एक दूसरे से मारी मारी भी करती रही। मामला बढ़ गया और महिला किसानों में पहले गाली गलौज हुई फिर मारपीट शुरू हो गयी। महिलाओं ने एक दूसरे के सिर के बाल तक नोंच डाला। जबकि कृभको के संचालक मनमाने ढंग से खाद बिक्री करते रहे। तहसील क्षेत्र में धान कटाई के तुरंत बाद ही में गेहूं की फसल के लिए खेतों में बुवाई शुरू हो जाएगी। साथ ही आलू सरसों गोभी आदि फसलों के उत्पादन में भी बड़े पैमाने पर डीएपी खाद का उपयोग किया जाएगा। किसानों को इस समय डीएपी खाद की अति आवश्यकता है। ऐसे समय में डीएपी की कमी या फिर भीड़ अधिक हो जाने की सोच के चलते अधिकांश किसान अभी से डीएपी की खरीदारी करने लग गये है। इसके चलते गुरुवार से शुरू हुआ डीएपी खाद का वितरण तीसरे दिन भी कृभको खाद केंद्र पर आसपास के गांवो के किसानो की सुबह से शाम तक डीएपी खाद लेने के लिये भीड़ लगी रही जिसमे महिलाओ की तादाद खासी रहती है। पहले पाने के चक्कर में किसानो में नोकझोक होती रहती है। जबकि केंद्र संचालकों ने भी कुछ देर
खाद बिक्री करने के बाद स्टॉक खत्म होने की बात करते हुए घंटों से लाइन लगाकर खड़े किसानों को कल आने की बात करते हुए वापस कर दिया गया यही वजह है कि लगातार तीन दिनों से डीएपी खाद के लिए किसान काफी परेशान हैं। बहरहाल शनिवार को कृभको केन्द्र पर डीएपी पाने के लिए महिलाओं में हुई मारपीट लोगो मे चर्चा का विषय बनी हुई है।जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। पूरे जनपद में ब्लैक में डीएपी खाद की बिक्री रोकना प्रशासन के लिए चुनौती है आखिर कैसे सही रेटपर किसानों को डीएपी उपलब्ध होगी यह अभी भविष्य के गर्त में है। जिला कृषि अधिकारी मनवीर सिंह ने बताया कि जनपद में खाद भरपूर मात्रा में है तथा रैक आ रही हैं डीएपी की कोई कमी नहीं है किसान परेशान न हो सबको समय से खाद उपलब्ध हो जाएगी उन्होंने कहा कोई भी दुकानदार मूल्य से ही अधिक बिक्री करते हुए पाया गया तो उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अंतर्गत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी रवी सीजन की बुवाई के लिए खाद मिलने में यदि कोई दिक्कत हो तो जिला कृषि अधिकारी कार्यालय की मोबाइल नंबर 8318 59 5504, 97 1955 3009तथा 9720464700 पर सम्पर्क कर सकते हैं।