×

Etah News: दिव्यांग फरियादी पर दरोगा का कहर दरोगा पर शराब पीकर मारपीट और गाली-गलौज के गंभीर आरोप

Etah News: टिमरुआ चौकी के प्रभारी दरोगा विपिन भाटी और सिपाही मुकेश पर एक दिव्यांग फरियादी से चौकी में शराब पीकर मारपीट करने के गंभीर आरोप लगे हैं।

Sunil Mishra
Published on: 28 Dec 2024 9:16 PM IST
Etah News ( Pic- Newstrack)
X

Etah News ( Pic- Newstrack)

Etah News: जनपद के थाना सकरौली क्षेत्र स्थित टिमरुआ चौकी के प्रभारी दरोगा विपिन भाटी और सिपाही मुकेश पर एक दिव्यांग फरियादी से चौकी में शराब पीकर मारपीट करने के गंभीर आरोप लगे हैं। एक दिव्यांग व्यक्ति, जो शराब के ठेके की कैंटीन चलाता है, ने आरोप लगाया है कि उसके साथ कुछ लोगों ने कैन्टीन में मारपीट की है जिसकी शिकायत दर्ज कराने के लिए वह चौकी पहुंचा तो चौकी इंचार्ज भड़क गए और सिपाही के साथ मिलकर उसे मारा जब उसने अपने ठेका मालिक के पुत्र को फोन पर बताया तो उनसे भी अभद्रता की गयी वह वोले साले महीना नहीं दोगे तो ऐसे ही पिटोगे कोई रिपोर्ट नहीं लिखी जायेगी।

रिपोर्ट अब उनके खिलाफ नहीं तुम्हारे खिलाफ लिखेगी।पीड़ित सोरन सिंह का कहना है कि चौकी पर मौजूद दरोगा और सिपाही नशे में धुत थे और उसकी शिकायत सुनने के बजाय उसे ही बुरी तरह पीट दिया। यह भी आरोप है कि दरोगा विपिन भाटी ने गाली-गलौज की और अवैध वसूली की मांग की।

ठेका संचालक के पुत्र लव कुमार के मुताबिक, दरोगा विपिन भाटी की पहले भी 10 से अधिक शिकायतें हो चुकी हैं। पीड़ित ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की है कि अब सवाल यह उठ रहा है कि दिव्यांग फरियादी के साथ कथित मारपीट और वसूली के आरोपों पर क्या कोई कार्रवाई होगी, या यह मामला भी अन्य शिकायतों की तरह दबा दिया जाएगा।

समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

प्रभारी निरीक्षक संजय राघव को बताया बीते दिन एक शराब ठेके पर कैंटीन का कार्य करने वाले का पड़ोसी गांव के कुछ लोगों से झगड़ा हो गया था जिसकी पुलिस द्वारा एनसीआर दर्ज कर पीड़ित का डाक्टरी परीक्षण कराया गया है पुलिस चौकी इंचार्ज विपिन भाटी द्वारा कोई भी मारपीट की गई है इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story