TRENDING TAGS :
Etah Accident News: भयानक सड़क हादसा, कार अनियंत्रित होकर बम्बा मे गिरी, प्राइवेट चिकित्सक सहित 4 की मौत
Etah News Today: शादी से वापस घर लौटते समय रात्रि में लगभग एक बजे हाथरस जनपद के थाना हसायन क्षेत्रान्तर्गत सिकंदराराऊ-जलेसर मार्ग स्थित गांव बरसामई के निकट कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर नही होने से बंबा में गिर पड़ी।
Etah News Today Road Accident Death of 4 Family Members Including a Private Doctor
Etah News: एटा. शादी समारोह से वापस घर लौट रहे एक प्राइवेट चिकित्सक की स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर बम्बा में गिर पड़ी। हादसे में कार में सवार जलेसर थाना क्षेत्र के गांव सरायराजनगर के चिकित्सक सहित चार परिजनों की मौत हो गयी। हाथरस जनपद के थाना हसायन क्षेत्रान्तर्गत जलेसर-सिकन्दराराऊ मार्ग स्थित बरसामई के निकट हुई इस दर्दनाक घटना की सूचना मिलते ही थाना हसायन व जरैरा पुलिस चौकी का फोर्स एवं मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच गये। परिजनों में चीत्कार मच गया। घायलों को उपचार हेतु हॉस्पिटल भेजा गया। मृतकों के शवों को भी पंचनामा भरबाकर पोस्टमार्टम के लिए हाथरस भेज दिया गया है।
जाने पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सराय राजनगर निवासी झोलाछाप चिकित्सक नागेन्द्र सिंह उर्फ डॉ बबलू राजपूत गुरुवार को अपनी स्विफ्ट कार द्वारा परिजनों के साथ एक शादी समारोह में सम्मिलित होने अलीगढ़ गये हुए थे। शादी से वापस घर लौटते समय रात्रि में लगभग एक बजे हाथरस जनपद के थाना हसायन क्षेत्रान्तर्गत सिकंदराराऊ-जलेसर मार्ग स्थित गांव बरसामई के निकट कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर नही होने से बंबा में गिर पड़ी। बम्बा में पानी बह रहा था। कार में मौजूद बबलू की पत्नी मंजू द्वारा घटना की सूचना तत्काल कॉल कर परिजनों की दी गयी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे परिजनों एवं हसायन थाना एवं जरैरा पुलिस चौकी पुलिस द्वारा कार की खिड़की तोड़ कर सभी को बाहर निकाला गया।
जिसमे से कार चला रहे लगभग 45 वर्षीय डॉ बबलू राजपूत पुत्र तुरसन पाल सिंह के अलावा कार में सवार बबलू के चचेरे भाई मानवेन्द्र सिंह की 28 वर्षीया पत्नी पूनम, तीन वर्षीया काव्या व एक वर्षीया भूमि पुत्रीगण मानवेन्द्र सिंह सहित चार लोग दम तोड़ चुके थे। जबकि मृतक की पत्नी मंजू देवी,कल्पना पुत्री सत्यप्रकाश एवं गुलशन पुत्री राजेन्द्र सिंह घायल हो गयी। जिन्हें उपचार के लिए भर्ती कराया गया। थाना पुलिस द्वारा सभी शवो को पंचनामा भरबाकर पोस्टमार्टम के लिए हाथरस स्थित पोस्टमार्टम हाउस पर भेज दिया गया है। घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।