×

Etah News: ट्रैफिक जाम और कान पर लगा फोन, ऐसे सम्हाल रहे ये ट्रैफिक

Etah News: ट्रैफिक नियमों की अनदेखी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जब एक ही मोटरसाइकिल पर छह लोग सवार होकर शहर के मुख्य मार्ग पर घूमते नजर आए।

Sunil Mishra
Published on: 26 Dec 2024 11:25 AM IST
Etah News: ट्रैफिक जाम और कान पर लगा फोन, ऐसे सम्हाल रहे ये ट्रैफिक
X

ट्रैफिक जाम और कान पर लगा फोन  (photo: social media )

Etah News: एटा शहर में यातायात व्यवस्था दिन-व-दिन बदतर होती जा रही है। मुख्यालय स्थित शिकोहाबाद रोड चौराहे समेत अन्य प्रमुख चौराहों, मार्गों पर ट्रैफिक जाम आम बात हो गयी है। एम्बुलेंस और जरूरी सेवाओं के वाहन घंटों जाम में फंसे रहते हैं, जिससे आम जनता को भारी असुविधा होती है। इस बीच, यातायात पुलिस की निष्क्रियता ने समस्या को और बढ़ा दिया है।

शहर में ट्रैफिक पुलिस अपनी जिम्मेदारी निभाने के बजाय मोटरसाइकिल पर बैठकर मोबाइल चलाने में व्यस्त दिखती है। दूसरी तरफ, पीआरडी और होमगार्ड के जवान कड़ी मशक्कत कर जाम खुलवाते नजर आते हैं। जीटी रोड, माया पैलेस, रोडवेज और कचहरी मोड़ जैसे चौराहों पर यातायात की पूरी जिम्मेदारी इन्हीं जवानों के कंधों पर है।

ट्रैफिक नियमों की उड़ती धज्जियां

हाल ही में, एटा में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जब एक ही मोटरसाइकिल पर छह लोग सवार होकर शहर के मुख्य मार्ग पर घूमते नजर आए। यह घटना ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में हुई, लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की। वायरल वीडियो में देखा गया कि बाइक के पीछे ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी चल रही थी, फिर भी वे मूकदर्शक बने रहे।

इस घटना ने न केवल यातायात पुलिस की उदासीनता को उजागर किया, बल्कि सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। स्थानीय निवासी है अर्जुन कुमार का कहना है कि पुलिस ट्रैफिक नियम लागू कराने, जाम खुलवाने की बजाय अवैध वसूली में लगी रहती है।

प्रशासन की उदासीनता पर सवाल

शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे और यातायात व्यवस्था के बावजूद ट्रैफिक पुलिस की निष्क्रियता शहरवासियों के लिए परेशानी का कारण बन गई है। यातायात पुलिस की इस लापरवाही के चलते पीआरडी व होमगार्ड के जवानों को अपनी जिम्मेदारियों से आगे बढ़कर स्थिति संभालनी पड़ रही है।

एटा शहर को जाम से निजात दिलाने और ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन को तत्काल कदम उठाने होंगे। जब तक ट्रैफिक पुलिस अपनी भूमिका गंभीरता से नहीं निभाती, तब तक शहरवासियों की समस्याएं बनी रहेंगी।

जिला प्रशासन के बार बार मुख्य स्थानों रोडवेज स्टैंड, ठंडी सड़क तिराह, अलीगंज तिराह पर खडी होकर सवारियां भरना नगर में जाम लगने का मुख्य कारण लाख प्रयासों के बाद भी समाप्त नहीं हुआ है इस जाम में पुलिस संरक्षण में होने वाली डग्गमारी भी प्रमुख कारण है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story