×

Etah News: यूपी बोर्ड परीक्षा 92 केंद्रों पर होगी, पहले दिन 2497 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

Etah News: जिले में 92 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं, जिनमें 57,691 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा को नकलविहीन और पारदर्शी बनाने के लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं।

Sunil Mishra
Published on: 24 Feb 2025 5:41 PM IST
Etah Board Exam News
X

Etah Board Exam News (Image From Social Media)

Etah News: यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 24 फरवरी 2025 से सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई। जिले में 92 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं, जिनमें 57,691 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा को नकलविहीन और पारदर्शी बनाने के लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं।

पहले दिन हाई स्कूल हिंदी की परीक्षा में 2497 परीक्षार्थी अनुपस्थित

परीक्षा के पहले दिन हाई स्कूल की हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें 28,528 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। हालांकि, 2497 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। जिला विद्यालय निरीक्षक इंद्रजीत ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन परीक्षा की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए पूरी सतर्कता बरत रहा है।

परीक्षार्थियों की संख्या

हाई स्कूल: 28,547 (छात्र – 16,201, छात्राएं – 12,346)

इंटरमीडिएट: 29,144 (छात्र – 17,581, छात्राएं – 11,563)

इंटरमीडिएट परीक्षा विषय -हिंदी सांय पाली पंजीकृत -28460 अनुपस्थित -1759

तहसीलवार परीक्षा केंद्रों की संख्या

एटा – 49 केंद्र

अलीगंज – 30 केंद्र

जलेसर – 13 केंद्र

सुरक्षा और परीक्षा प्रबंधन

परीक्षा की निगरानी के लिए अधिकारियों की तैनाती की गई है:

जोनल मजिस्ट्रेट – 6

सेक्टर मजिस्ट्रेट – 20

स्टेटिक मजिस्ट्रेट – 92

केंद्र व्यवस्थापक – 92

वाह्य केंद्र व्यवस्थापक – 92

संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की सूची

सामान्य केंद्र – 24

संवेदनशील केंद्र – 35

अति संवेदनशील केंद्र – 33

कड़ी निगरानी में होगी परीक्षा

जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों और डीवीआर की निगरानी में परीक्षा संपन्न कराई जा रही है। परीक्षा की मॉनिटरिंग के लिए राजकीय इंटर कॉलेज, एटा में मॉनिटरिंग सेल और कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

इसके अलावा, फ्लाइंग स्क्वायड की तैनाती कर दी गई है और प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए कड़े प्रोटोकॉल लागू किए गए हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा UP सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम-2024 के तहत कराई जा रही है और नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story