×

Etah News: पुलिस चौकी पर लगा जाम, एक किन्नर ने खुलवाया, पुलिस करती रही आराम

Etah News: एटा नगर की जनता इस ट्रैफिक पुलिस से काफी तंग आ चुकी है। क्योंकि यह ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक सही करने के स्थान पर सिर्फ मोबाइल से विभिन्न वाहनों से वैद्य अवैध चालान काटने, अवैध वसूली में मस्त रहती है।

Sunil Mishra
Published on: 18 Nov 2024 2:14 PM IST
Etah News: पुलिस चौकी पर लगा जाम, एक किन्नर ने खुलवाया, पुलिस करती रही आराम
X

पुलिस चौकी पर लगा जाम  (photo: soical media )

Etah News: एटा उत्तर प्रदेश का एटा जनपद इनदिनों जाम के लिये पूरे क्षेत्र में प्रसिद्ध है। कही भी जाना हो तो 10 मिनट का रास्ता आपको आधा घंटा लगना तय किया है। लोग इस जाम के झाम से परेशान हैं।

एटा जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में आज प्रातः ही पटियाली पुलिस चौकी चौराहे पर जाम लग गया और पुलिस चौकी प्रभारी समेत सभी पुलिस कर्मी चौकी से गायब थे या उन्होंने जाम खुलवाना आवश्यक नहीं समझा। इसी बीच जाम में फंसे दो किन्नर आ गये। चाहते तो वह भी अन्य लोगों की भांति चुपचाप वहां से निकल कर चले जाते किन्तु उन्होंने ऐसा करना उचित नहीं समझा ।वह भीड़ में जाम खुलवाने के लिए मैदान में आ गये। उन्होंने कुछ ही समय प्रयास कर जाम में फंसे लोगों को समझा बुझा कर एक जागरूक ट्रैफिक पुलिस की भांति जाम खुलवा दिया । फिर सभी अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गये।

17 नवंबर का एक मामला

पटियाली गेट के समीप 17 नवंबर को दिन रविवार शाम 6:00 गंज की तरफ से आ रही प्राइवेट बस ने ड्राइवर की लापरवाही के चलते पहले अनियंत्रित होकर ऑटो को टक्कर मारी तो बाइक सवार दो लोग घायल हो गए । वहीं ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया। आगे से आ रही बाइक को कुचल दिया । बाइक सवार व्यक्ति घायल हो गया और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही की बस विद्युत पोल से टकराकर रुक गई नहीं तो बड़ी घटना भी घटित हो सकती थी। स्थानीय लोगों ने घायलों को उपचार हेतु निजी वाहन से लेजाकर अस्पताल में भर्ती कराया ।

आपको बताते चलें इस समय पुलिस एवं ट्रैफिक पुलिस की लचर व्यवस्था के चलते नगर में कई स्थानों जैसे हाथी दरवाजा कोतवाली नगर के पास, ठंडी सड़क तिराहा रोडवेज बस स्टैंड चौकी के सामने, पाठक होटल चौराहा नन्नू मल चौराहा पटियाल पुलिस चौकी तथा मंडी समिति गेट जाम का प्रमुख स्थान है। जहां दिन में कम से कम 5 घंटे तक जाम की जाम में लोग फंसे रहते हैं। इस जाम में स्कूली बच्चे, तारीख करने आने वाले लोग तथा एम्बुलेंस भी फंसे रहते हैं। जिन्हें जाम के चक्कर में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

सभी होते हैं जाम के चलते लेट

ऐसा नहीं है कि इस जाम में सिर्फ जनता के लोग ही फंसते हैं। इस जाम में पुलिस कर्मी, अधिकारी, नेता सभी को इस जाम से होकर गुजरना पड़ता है। किंतु किसी के भी कान पर छू नहीं रेंगती। हां कभी-कभी अधिकारियों की मीटिंग होने तथा दिशा निर्देश जारी कर देने की विज्ञप्तियां जरूर जारी हो जाती हैं। वह सिर्फ कागजी घोड़े तक ही सीमित रह जाती हैं। वास्तविकता उस होने वाली मीटिंगों से काफी विपरीत होती है। एटा नगर की जनता इस ट्रैफिक पुलिस से काफी तंग आ चुकी है। क्योंकि यह ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक सही करने के स्थान पर सिर्फ मोबाइल से विभिन्न वाहनों जैसे कार, मोटरसाइकिल, वजन ढोने वाले वाहनों के सिर्फ वैद्य अवैध चालान काटने अवैध वसूली में मस्त रहती है। अगर किसी को अपने चालान से बचाना है तो वह पुलिस कर्मियों से सांठ गांठ कर सुविधा शुल्क प्रदान कर बच जाता है। किंतु ऐसा न करने वाले भारी चालान का भुगतान करने हेतु मजबूर हैं।

नगर निवासी अर्जुन कुमार ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस तिराहो- चौराहे पर बिना किसी गलती करने वाले लोगों के चालान काटती है, अगर वह तुरंत पैसे दे देते है तो वह कैंसिल हो जाता है । नहीं तो उसे चालान की भारी धनराशि वसूली जाती है। वहीं दिनेश कुमार ने बताया कि यह ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक ठीक कम करती है, जाम अधिक लगवाती है। अब लोग सड़कों पर इन ट्रैफिक पुलिस वालों के कारण जाने से भी डरने लगे हैं।

यातायात प्रभारी अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि सभी जाम वाले पाइंटों पर ट्रैफिक पुलिस होमगार्ड अपनी ड्यूटी पर तैनात रहते हैं, तथा ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाते हैं भीड़ व ट्रैफिक अधिक होने के कारण जाम लगा रहता है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story