TRENDING TAGS :
Etah News: सड़कों पर स्टंटबाजों में नहीं पुलिस का खौफ, वीडियो वायरल
Etah News: 10 से 12 युवक तीन कारों में सवार होकर स्टंट करते हुए नजर आए। इन युवकों ने कारों के शीशों से बाहर निकलकर खतरनाक स्टंट किए, जिससे सड़क पर लोगों की सुरक्षा भी दांव पर लग गई।
Etah News in Hindi: जिले के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के निधौली रोड पर बीती शाम एक बार फिर स्टंटबाजों ने कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखा दिया। जानकारी के अनुसार, 10 से 12 युवक तीन कारों में सवार होकर स्टंट करते हुए नजर आए। इन युवकों ने कारों के शीशों से बाहर निकलकर खतरनाक स्टंट किए, जिससे न केवल उनकी जान खतरे में थी, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की सुरक्षा भी दांव पर लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह पूरी घटना एक व्यस्त सड़क पर हुई, जहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इन युवकों ने रील बनाने के लिए इस खतरनाक खेल को अंजाम दिया। भीड़भाड़ वाले इलाके में गाड़ियों की तेज रफ्तार और स्टंटबाजी के कारण वहां हड़कंप मच गया। राहगीरों ने इस हरकत पर गहरी नाराजगी जताई और प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की।
बढ़ रही हैं स्टंटबाजी की घटनाएं
स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे स्टंटबाजों की गतिविधियां दिन-ब-दिन बढ़ रही हैं और इन्हें रोकने के लिए पुलिस की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। इस घटना ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि सार्वजनिक स्थानों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन कितना सक्षम है।
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस की कार्रवाई पर सभी की निगाहें टिकी हैं। निधौली रोड पर स्टंटबाजी और हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ कोई सख्त कदम उठाया जाएगा या फिर यह घटना भी अन्य मामलों की तरह दबकर रह जाएगी, यह देखना दिलचस्प होगा।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात अमित कुमार ने बताया कि घटना की एक मात्र फैक्ट्री वीडियो वायरल होने की सूचना मिली है जांच कराई जा रही है। आरोपियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।पहचान हो ने पर मुकदमा दर्ज कर जल्द ही दोषियों को पकड़कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।