TRENDING TAGS :
Etah News: पैमाइश करने गई टीम पर ग्रामीणों का हमला, मारपीट, 5 महिलाओं सहित आधा दर्जन पर मुकदमा
Etah News: चकबन्दी के नाम पर की गई धांधली से आक्रोशित किसानों द्वारा पैमाइश का डट कर विरोध किया गया। मौके पर मौजूद कोतवाली पुलिस द्वारा काफी मशक्कत के बाद महिला किसानों पर काबू पाया गया।
Eatah News: एटा तहसील क्षेत्र में चल रही चकबन्दी प्रक्रिया में चकबन्दी लेखपालों एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा बरती जा रही अनियमितताओं का विरोध करना गांव गोपालपुर के किसानों को महंगा पड़ गया। मंगलवार को एक बार फिर क्षेत्र के गांव गोपालपुर में चकबन्दी लेखपालों द्वारा पुलिस फ़ोर्स के साथ किसानों को पैमाइश करने पहुंच गये। मगर अनियमितता पूर्ण इस प्रक्रिया की पैमाइश करने के लिए गयी चकबन्दी एवं पुलिस टीम को किसानों के आक्रोश का सामना करना पड़ा।
आक्रोशित किसानों द्वारा पैमाइश का किया गया विरोध
चकबन्दी के नाम पर की गई धांधली से आक्रोशित किसानों द्वारा पैमाइश का डट कर विरोध किया गया। मौके पर मौजूद कोतवाली पुलिस द्वारा काफी मशक्कत के बाद महिला किसानों पर काबू पाया गया। वहीं चकबन्दी लेखपाल जयवीर सिंह की तहरीर पर कोतवाली पुलिस द्वारा पांच महिलाओं व एक बालिका सहित आधा दर्जन से अधिक किसानों के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया है।
तहसील क्षेत्र के गांव गोपालपुर में तैनात चकबन्दी लेखपाल जयवीर सिंह एवं राजपाल सिंह ने कोतवाली पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा गया है कि मंगलवार को ग्राम गोपालपुर के चकदार सं0 375 भूरेलाल पुत्र रामलाल निवासी न० मौज़ी मजरा मोहनपुर के चक की पैगाइश हेतु जलेसर कोतवाली के पुलिस बल के साथ गये थे। जब चक सं0 375 पर पहुँच कर नाप करनी शुरू की गयी तभी गाँव का किसान जयपाल सिंह पुत्र रामदयाल नि० मौजी मजरा मौजमपुर मौके पर नहीं पहुँचा।
जबकि पूर्व में नाप के लिए सूचित कर दिया गया था। चकबन्दी लेखपाल का आरोप है कि किसान जयपाल सिंह ने पूर्व सुनियोजित तरीके के तहत अपनी पत्नी मीरा देवी पत्नी जयपाल सिंह एवं पुत्री अमृति उर्फ बसन्ती, पुष्पादेवी पत्नी हरी सिंह, नेहनी पत्नी रामसिंह, ममता देवी पत्नी शंकरपाल व जयपालसिंह के परिवार की अन्य महिलाओं ने मौके पर आकर नाप नहीं करने दी। जिससे सरकारी कार्य में अवरोध हो गया।