×

Etah News: पति ने कर ली दूसरी शादी, खर्च के लिये पैसे नहीं देता, ससुर मुझ पर रखता है बुरी नजर

Etah News: पति संजय कुमार बाहर मजदूरी का कार्य करता है। पति ने किसी दूसरी लड़की से अपनी माँ सत्यवती की मर्जी से कोर्ट मैरिज कर ली है। उससे कोर्ट मैरिज करने के बाद पति, सास व ससुर आये दिन बगैर बात के मेरे साथ गाली गलौज व मारपीट करते हैं।

Sunil Mishra
Published on: 5 Nov 2024 9:34 PM IST
Etah News
X

Etah News

Etah News: एटा जनपद के थाना जलेसर क्षेत्र में एक विवाहिता ने अपने पति व ससुरालवालों से पीड़ित हो पिछले 11 वर्षों से अपने पिता के घर शरण ले रखी है, उसने आरोप लगाया उसके पति संजय द्वारा दूसरी शादी कर ली गई है। पहली पत्नी सावित्री के तीन बच्चों की परवरिश के लिये कोई खर्चा न देने की शिकायत की। वहीं महिला का आरोप है कि उसका ससुर भी उस पर गंदी नजर रखता है, उसने भी अपनी दो पत्नियों को घर से निकाल दिया और तीसरी महिला के साथ रहता है। उसने कहा बाप और वेटे एक ही नक्शे कदम पर हैं।

पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि "साहब मेरी शादी मेरे पिता खचेर पाल सिंह ने लगभग 11 वर्ष पूर्व संजय कुमार पुत्र सुनहरी लाल निवासी मुढईप्रहलादनगर थाना जलेसर जनपद एटा के साथ की थी। शादी में अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज दिया था। पति संजय कुमार के संसर्ग से उसके तीन बच्चे हैं। पति ने दूसरी शादी कर ली है। पति, सास,ससुर उसे मारते पीटते हैं" उक्त उदगार किसी फिल्म अथवा पटकथा के नही अपितु तहसील क्षेत्र के गांव खेड़िया ताज निवासिनी पीड़ित सावित्री देवी पत्नी संजय कुमार द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर का अंश है। बीते एक वर्ष से मेरा पति संजय कुमार मुझे बुरी तरह से मारता पीटता है। जिसकी शिकायत मैंने कई बार अपने सास व ससुर से की तो उन्होंने भी मुझसे ही गाली गलौज की व मारापीटा। ससुर सुनहरी लाल मुझ पर गन्दी नजर रखता है। पीड़िता के अनुसार ससुर ने तीन शादियाँ की थी। जिनमें से दो को बाहर निकाल दिया था और एक पत्नी सत्यवती फिलहाल मौजूद है।

पति संजय कुमार बाहर मजदूरी का कार्य करता है। पति संजय कुमार ने किसी दूसरी लड़की से अपनी माँ सत्यवती की मर्जी से कोर्ट मैरिज कर ली है। उससे कोर्ट मैरिज करने के बाद पति, सास व ससुर आये दिन बगैर बात के मेरे साथ गाली गलौज व मारपीट करते हैं। पीड़िता ने पति संजय कुमार व ससुर सुनहरी लाल व सास सत्यवती के खिलाफ अभियोग दर्ज कर कठोर कानूनी कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story