TRENDING TAGS :
Etah News: दौलतपुर मुस्की में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पांच वर्ष पूर्व हुई थी शादी
Etah News: दौलतपुर मुस्की में सोमवार को एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।
Etah News
Etah News: एटा उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के के ग्राम दौलतपुर मुस्की में सोमवार को एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। प्रभारी निरीक्षक जलेसर सुधीर कुमार राघव ने बताया कि पीआरवी 1949 के जरिए सूचना मिली थी कि ग्राम दौलतपुर मुस्की में प्रियंका यादव (उम्र 25-26 वर्ष) पत्नी अमित यादव पुत्र रोहन सिंह ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
जाने क्या था पूरा मामला
महिला ने पंखे में साड़ी का किनारा बांधकर फांसी लगाई। घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मय महिला पुलिस बल मौके पर पहुंचे साथ ही क्षेत्राधिकारी नीतेश गर्ग भी मौके पर मौजूद रहे और जांच पड़ताल की। पुलिस के अनुसार, मृतिका की शादी वर्ष 2018 में हुई थी। हालांकि, शादी की सही तारीख और महीने की जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है। परिजनों के आने के बाद स्पष्ट हो पाएगी। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों को सूचित कर दिया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।मौके पर फील्ड यूनिट को जांच के लिए बुलाया गया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। घटना को लेकर गांव में शोक का माहौल है। पुलिस सभी तथ्यों की गहराई से जांच कर रही है और परिजनों से भी पूछताछ की जाएगी।
मृतिका प्रियंका का अपने पति से कोर्ट में विवाद चल रहा था तलाक का कुछ दिन पूर्वी तलाक के केस को मृतिका द्वारा जीता गया है उसके बाद 15 दिन पूर्व ही अपनी ससुराल में रहने के लिए आई थी आज आत्महत्या कर ली है।