TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Etah News: दीपावली की रात नाले में गिरने से युवक की मौत, बिजली के खम्भे के लिए पुल से मोहल्ले वासी करते थे नाला पार, जिम्मेदार कौन?

Etah News: बीती रात नगर पालिका की लापरवाही के कारण एक 24 वर्षीय युवक की नाले में गिरने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

Sunil Mishra
Published on: 1 Nov 2024 3:10 PM IST
A young man died after falling into a drain on the night of Diwali, residents of the locality jumped from the bridge to use an electric pole They used to cross the drain, who is responsible?
X

दीपावली की रात नाले में गिरने से युवक की मौत, बिजली के खम्भे के लिए पुल से मोहल्ले वासी करते थे नाला पार जिम्मेदार कौन? : Photo- Newstrack

Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना कोतवाली अलीगंज क्षेत्र के मौहल्ला रामप्रसाद गौड में बीती रात नगर पालिका की लापरवाही के कारण एक 24 वर्षीय युवक की नाले में गिरने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्राप्त जानकारी एवं पुलिस के अनुसार घटना के समय युवक नशे में बताया जाता है तथा वह शराब पीने का आदी था।

मृतक युवक धर्मवीर के पिता राम प्रकाश ने बताया कि बीती श्याम धर्मवीर ने मुझे ₹100 पटाखे के लिए मांगे थे क्योंकि वह शराब पीता था इसलिए मैंने उसे नहीं दिए कि वह पैसे लेकर जाएगा और शराब पी लेगा किंतु वह मुझसे लड़ झगड़ कर ₹50 ले आया और देर रात तक वापस नहीं लौटा तो हमने सोचा वापस आ जायेगा लेकिन वह सुबह तक वापस नहीं लौटा।

नाला पार करते समय नाले में गिरा युवक

जब प्रातः एक युवक का शव नाले में पड़े होने की सूचना मिली तो मैं भी उसे देखने पहुंच गया कि कौन नाले में गिर गया जब जाकर देखा तो वह मेरा 24 वर्षीय पुत्र धर्मवीर था उन्होंने संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि जब वह नाले के ऊपर रखे बिजली के खंभे से नाला पार कर रहा होगा उसी समय यह घटना घटी हुई होगी।

प्रभारी निरीक्षक अलीगंज निर्दोष सिंह सैंगर ने बताया की मृतक धर्मवीर मोहल्ला नजफ अली का निवासी था तथा वह शराब पीने का आदि था देर रात वह शराब पीकर घर वापस जा रहा होगा तो बिजली के खंभे से वह नाले में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई पुलिस में मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

नगर पालिका की लापरवाही आई सामने

आपको बताते चलें कि मौत के पीछे आखिर किसका हाथ है कस्बे की व्यवस्थाओं की नगर पालिका एवं जिला प्रशासन की यह जिम्मेदारी है कि वह लोगों के आने वाले जाने के लिए सुगम रास्ता, साफ सफाई तथा उचित लाइट की व्यवस्था करें।

किंतु यह बड़ा नाला मात्र एक बिजली का खंबा रखकर मौहल्ला नजफ अली निवासी नाले को पार करते थे और नाना बड़े होने के कारण उसे पार करते समय काफी रिस्क भी था कभी भी कोई भी नाले में गिर सकता था किंतु प्रशासनिक अधिकारी एवं नगर पालिका द्वारा इस बात का बिल्कुल भी संज्ञान नहीं लिया गया कि इस बिजली के खंभे से भी किसी की जान जा सकती है और हुआ यही कि इस दीपावली के खुशी मनाने वाले त्योहार पर एक युवक की जान चली गई।

बिजली का खंभा किसने रखा

आखिर इस मौत के लिए जिम्मेदार कौन है? हालांकि युवक शराबी किस्म का बताया जा रहा है अगर कोई बिना शराब पिए भी युवक गिरता तो उसकी भी जान नहीं बचती? अब देखना यह है कि इस मौत के बाद वह बिजली का खंभा नाले पर रहता है या नहीं या वहां के आने जाने वालों के लिए नगर पालिका किसी छोटी पुलिया का निर्माण करती है। यह भी जांच होनी चाहिए कि यह बिजली का खंभा किसने रखा?



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story