TRENDING TAGS :
Etah News: बहन की डोली उठने से पहले उठी भाई की अर्थी, ई रिक्शा चार्जिंग में ये गलती बनी जानलेवा
Etah News: बड़ी बहन की शादी से एक दिन पूर्व बिजली का करंट लगने से छोटे भाई की मौत हो गई, जिससे शादी वाले घर में खुशियों के स्थान पर कोहराम मच गया।
बडी बहन की शादी से एक दिन पूर्व बिजली का करंट लगने से छोटे भाई की मौत: Photo- Newstrack
Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना अलीगंज क्षेत्र के मौहल्ला रैवाडी मेवातियान में एक दिल दहलाने वाली घटना में बडी बहन की शादी से एक दिन पूर्व बिजली का करंट लगने से छोटे भाई की मौत हो गई, जिससे शादी वाले घर में खुशियों के स्थान पर कोहराम मच गया, शादी होकर दूल्हे के साथ जाने के सपने संजोने वाली बहन का रो-रो कर बुरा हाल है।
घटना बीती देर रात्रि घटी जिसमें ई रिक्शा घर के बाहर चार्जिंग पर लगा हुआ था उसी समय किशोर उसमें जाकर बैठ गया और ई रिक्शा में करंट लगने से उसकी कुछ ही समय में मौत हो गई।
ई रिक्शा चार्ज होते समय बैठने से लगा करंट
प्रभारी निरीक्षक निर्दोष सिंह ने बताया कि मौत का यह मामला अलीगंज शहर के मेवातियान मोहल्ले का है, जहां पर ई रिक्शा चार्ज होते समय उसमें बैठने पर करंट लगने से सौरभ पुत्र सुभाष उम्र करीब 27 वर्ष की मौत हो गई। घटना की जानकारी पर मोहल्ले के लोगों ने बताया की सोमवार देर रात्रि घर के बाहर चार्जिंग पर लगे ई रिक्शा पर बैठने से युवक की मौत हो गई।
चौंकाने वाली बात ये है कि मंगलवार यानी आज ही बहन की बारात आनी थी और खुशियों का माहौल मातम में बदल गया। आनन-फानन में लोगों ने युवक को उठाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज पर ले जाकर भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा भर कर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है। समाचार लिखे जाने तक कोई भी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।