TRENDING TAGS :
Etah News: डीएम साहब! मेरे पति को शराब पिलाकर धोखाधड़ी से कराया बैनामा, मुझे न्याय चाहिए
Etah News: आरोपी गंगा राम द्वारा बैनामा की रकम को अपने पास रख लिया गया। पीड़िता के पति को इतना होश नहीं रहा कि कितने पैसों में जमीन को विक्रय किया है। विक्रय की पूरी रकम को गंगाराम ने जबरन धमकी देकर ले ली गयी।
Etah News: एटा जनपद के थाना जलेसर कोतवाली क्षेत्र के गांव लखमीपुर में दबंग युवक ने एक महिला के पति को शराब पिलाकर जालसाजी करके फर्जी बैनामा करा लिया। जमीन का एक भी रुपया नही दिया। रुपये मांगने पर गाली गलौज कर पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता द्वारा कोतवाली पुलिस में शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं किये जाने का आरोप लगाते हुए आज सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जलेसर आये जिलाधिकारी एटा को एक शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है।
ग्राम लखमीपुर निवासी पीड़िता रानी देवी पत्नी अवधेश कुमार द्वारा शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये जिलाधिकारी एटा को सौंपे गये शिकायती पत्र में कहा गया कि उसका पति शराब पीने का आदी है। गत 14 अक्टूबर 2024 को गाँव के गंगाराम पुत्र खुशालीराम ने शराब पिलाकर बिना रुपये दिए ही पीड़िता के पति से ग्राम सभा की गाटा संख्या 205/0.809 हेक्टेयर रकबे का ममता पत्नी ज्ञानेन्द्र निवासी नगला लक्ष्मण मजरा पुन्हैरा परगना व तहसील जलेसर जिला एटा हाल निवासी जलेसर जिला एटा के नाम फर्जी तरीके से जालसाजी कर बैनामा करा लिया है।
बैनामा के बाद तीन-चार दिन तक उसके पति को गायब रखा उसे शराब पिलाई और घर तक नहीं पहुँचने दिया। आरोपी गंगा राम द्वारा बैनामा की रकम को अपने पास रख लिया गया। पीड़िता के पति को इतना होश नहीं रहा कि कितने पैसों में जमीन को विक्रय किया है। विक्रय की पूरी रकम को गंगाराम ने जबरन धमकी देकर ले ली गयी। शराब पिलाकर जमीन को बिकवा कर सारा पैसा हड़प गया। जब इस बारे में पता चला तो उसने गंगाराम से कहा तो गंगाराम पीड़िता के साथ अभद्र व्यवहार कर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगा।
पीड़िता का आरोप है कि गत 21अक्टूबर 2024 को उक्त घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने थाना जलेसर गयी लेकिन पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी है। उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। पीड़िता द्वारा पूर्व में सीओ जलेसर एवं एसएसपी एटा से भी शिकायतें की जा चुकी हैं। मगर अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई है। पीड़िता ने जिलाधिकारी एटा से जालसाजी से कराए गये बैनामा को वापस कराकर नामजद आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कराये जाने की गुहार लगाई है। एसडीएम डॉ विपिन कुमार मोरल का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है। पीड़िता द्वारा इस संबंध में उन्हें अभी तक कोई शिकायती पत्र नहीं दिया गया है। यदि ऐसा कोई शिकायती पत्र आता है तो जांच कराकर अवश्य कार्रवाई की जायेगी।