×

Etah News: पशुओं से फसल की रखवाली कर रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर रेफर

Etah Crime News: घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और घायल को तुरंत सीएचसी ले जाया गया। सीएचसी के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

Sunil Mishra
Published on: 7 Jan 2025 8:29 PM IST
Etah News ( फोटो - सोशल मीडिया से साभार )
X

Etah News ( फोटो - सोशल मीडिया से साभार )

Etah News in Hindi: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना जलेसर क्षेत्र में एक युवक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया। युवक खेतों पर आवारा पशुओं से फसलों की रक्षा करने के लिए खेतों की देखभाल करने जा रहा था। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों और कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को सीएचसी पहुंचाया, जहां से गंभीर स्थिति के चलते मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव गढ़ी रामलाल निवासी दिनेश राजपूत (पुत्र वीरेंद्र सिंह) अपने खेतों पर पशुओं को देखने जा रहा था। रास्ते में किसी अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से गोली चला दी जो गोली दिनेश के कान और गाल को छूते हुए निकल गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया गोली चलने की आवाज सुन

घटना स्थल पर स्थानीय लोगों और परिजनों की भीड़ जमा हो गई।घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और घायल को तुरंत सीएचसी ले जाया गया। सीएचसी के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार राघव ने बताया कि घायल का इलाज जारी है। अभी तक घटना के संबंध में कोई तहरीर दर्ज नहीं दी गई है, जिसके कारण मामला पंजीकृत नहीं हो सका है तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी पुलिस घटना की जांच में जुट गई है और बदमाशों का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है और लोगों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story